In Pics: एजाज खान ने रूबीना के साथ की ऐसी हरकत, भड़के अभिनव बोले- मेरी पत्नी के करीब भी मत आना
रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' के घर में रुबिना और अभिनव की जोड़ी छाई हुई है. अक्सर ही घर में दोनों एक दूसरे के साथ खड़े दिखाई देते हैं. अब एक बार फिर से अभिनव ने पत्नी रूबिना के लिए एजाज खान की क्लास लगा ही है.
घर में इस बार रूबिना और अभिनव ने करवाचौथ भी सेलिब्रेट किया था.
इसके बाद अभिनव शुक्ला दोनों की बीच में लड़ाई में कूद जाते हैं और एजाज खान को कहते हुए दिखाई देते है कि, ‘मेरे पत्नी के कभी भी नजदीक आने की कोशिश मत करना एजाज खान.’ जिसके बाद दोनों के बीच में लड़ाई हो जाती है.
बता दें कि शो में रुबीना और अभिनव दोनों ही मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर देखे जा रहे हैं.
रुबीना दिलैक सभी घरवालों को खाने को लेकर कुछ सुझाव दे रही थीं. इसपर एजाज खान कहते हैं कि, हमारी सेहत हमारी जिम्मेदारी है. राहुल भी रुबीना को ये कहते दिखाई देते हैं कि, ‘कौन कितना खाएगा ये तुम नहीं तय करोगी.’
रुबीना दिलैक गुस्से में आकर एजाज खान से कहती दिखती है कि, ‘ये जो आपने किया दोबारा मेरे साथ कभी मत करना. मुझे छूने की कोशिश मत करना मुझसे बिना पूछे’.
दरअसल, एजाज खान घर के राशन को लेकर रुबीना दिलैक से भिड़ते हुए नज़र आ रहे हैं और रुबीना भी एजाज खान के साथ-साथ कई घरवालों के साथ लड़ते हुए नज़र आ रही हैं.
इसके बाद एजाज खान बोलते हैं कि, आप हमें क्यों सिखा रही हो, कितना खाना है, कब खाना है. तो रुबीना एजाज को हाथ दिखा कर शांत रहने के लिए कहती हैं. जिसके बाद एजाज खान रुबीना को ताली मारते हुए कहते हैं कि, ‘अब क्या करेंगी आप?’