कहीं बिकिनी में योग करते तो कहीं पानी में अठखेलियां करती दिखी ये हीरोइन, देखें तस्वीरें
आशका इन सबके अलावा पति ब्रेंट को किस करती हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के कारण भी पॉपुलर है. दोनों ने ट्रैवल डायरी के साथ-साथ किसिंग डायरी भी बनाई है. फोटोः इंस्टाग्राम
बहरहाल, आशका की इन हॉट तस्वीरों के चलते इनके इंस्टाग्राम पर लगभग 65 हजार फॉलोअर्स होने वाले हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इससे पहले आशका नील आईलैंड और अंडमान-निकोबार आईलैंड पर एन्जॉय करती दिखी थीं. फोटोः इंस्टाग्राम
रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट आशका अपने पति ब्रेंट के साथ वर्ल्ड टूर पर है. पिछले साल दिसंबर में शादी करने के बाद से ही वे ट्रैवल ही कर रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इन तस्वीरों में आशका बेहद हॉट लग रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
हाल ही में आशका गोराडिया ने मालदीप पर पति ब्रेंट गोबल के साथ समय बिताते हुए कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. लेकिन इसके साथ ही वे मालदीप पर समुद्र किनारे चक्रासन करती नजर आईं. फोटोः इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया शादी करने के बाद से जो जैसे एक्टिंग कम घूमने ज्यादा लगी है. जी हां, एक बार फिर आश्का अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं. फोटोः इंस्टाग्राम