किसिंग रिकॉर्ड बनाने की सोच रही है ये एक्ट्रेस, पति संग किसिंग फोटो की लगाई भरमार
पानी के बीचों बीच और पानी के अंदर भी दोनों ने अपनी कई किसिंग तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट की हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ब्रेंट को वैसे भी घूमने का शौक है. ऐसे में दोनों ने अपना ट्रैवल गोल भी तय कर लिया है. फोटोः इंस्टाग्राम
दुबई से लेकर अंडमान तक ये कपल घूम चुका है.
इस किसिंग एकाउंट से ये तो साबित हो रहा है कि इस कपल के गोल्स एकदम क्लीयर हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, दोनों की योगा और एक्सरसाइज करते हुए भी कई वीडियो आशका ने इंस्टा पर पोस्ट की हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
कपल योगा में दोनों का प्यार खूब झलक रहा है. फोटोः इंस्टाग्राम
ऐसा लग रहा है जैसे आशका और ब्रेंट किसिंग रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
किसिंग के लिए आशका और ब्रेंट इतने पैशनेट हैं कि इन्होंने अपना एक इंस्टा एकाउंट Kiss Me There Diary भी बना लिया है. फोटोः इंस्टाग्राम
ये दोनों जहां भी जाते हैं किस करते हुए फोटो खींचना या वीडियो बनाना नहीं भूलते. फोटोः इंस्टाग्राम
इस एकाउंट पर दोनों अपनी किसिंग तस्वीरें पोस्ट करते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, आशका अक्सर अपने पति के साथ किस करते हुए अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
जी हां, तभी वो वे पति संग अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
शादी के बाद से ही लगता है आशका का हनीमून पीरियड चल रहा है. फोटोः इंस्टाग्राम
कुछ समय पहले ही आशका की शादी ब्वॉयफ्रेंड ब्रेंट से हुई थी. दोनों की शादी हिंदु और ईसाई धर्म के मुताबिक हुई थीं. फोटोः इंस्टाग्राम
अक्सर सेलेब्स नए-नए कारनामे करते रहते हैं. इन्हीं कारनामों में शामिल हो गई हैं टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया. फोटोः इंस्टाग्राम