IN PICS: गर्मी से दूर सेलिब्रिटी कपल ने मालदीव में कुछ ऐसे किया वेकेशन एन्जॉय
समिता 'शादी का लड्डू' और 'रामजी लंदनवाले' जैसी फिल्मों में आ चुकी हैं.
समिता ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. कैप्शन में उन्होनें लिखा है, Can't stop beaming! #Nofilter #flowerpower.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यह मशहूर कपल एकदूसरे के साथ वक्त गुजार कर काफी खुश हैं.
आपको बता दें कि 27 जनवरी 2006 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
उन्होनें बॉलीवुड में कयामत और धमाल सीरीज, डेडी कूल जैसी फिल्में की हैं.
आशीष और समिता ने ये तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
आशीष 'खतरों के खिलड़ी सीजन 6' के विजेता रहे हैं.
देखें दोनों की कुछ इंस्टाग्राम तस्वीरें...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेलिब्रिटी कपल आशीष और समिता हाल ही में मालदीव से छुट्टियां मनाकर लौटे हैं.
कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता आशीष चौधरी और उनकी पत्नी समिता बंगार्गी की वेकेशन की तस्वीरें इंटरनेट पर बेहद पसंद की जा रही हैं.