लातुर में आमिर खान और आलिया भट्ट ने लेबर डे के मौके पर दिया श्रमदाम
दरअसल, आज देशभर में लेबर डे मनाया जाता है. इसी मौके पर आलिया भट्ट ने भी श्रमदाम किया है.
आमिर खान का पानी फाउंडेशन काफी समय से चर्चा में है. दरअसल, ये फाउंडेशन महाराष्ट्र के लोगों को पानी की समस्या से बचाने की कोशिश में जुटी है.
दोनों ने ना सिर्फ लोगों के साथ मिलकर खुदाई की बल्कि वे वहां मौजूद लोगों से मिले भी.
इस बार आलिया भट्ट के साथ खुद आमिर खान भी शामिल थे.
आलिया भट्ट आज सुबह महाराष्ट्र, लातुर में पानी फाउंडेशन के सदस्यों के साथ खुदाई करते दिखी.
इसी मुहिम के चलते कुछ समय पहले अक्षय कुमार सतारा में महाराष्ट्र के लोगों और इस फाउंडेशन के साथ खुदाई करते नजर आए थे.
अब बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी इस मुहिम से जुड़ गई हैं.
फोटोः इंस्टाग्राम और वीडियो
आलिया भट्ट ने पानी फाउंडेशन के साथ काम करते हुए अपनी कुछ वीडियो और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं.
वहीं आमिर खान ब्लैक कपडों में नजर आ रहे थे.
आलिया भट्ट ने इस दौरान हल्की ग्रीन रंग की कुर्ती और सफेद लैगिंग पहनी हुई थी.