चीन में बनी अनोखी वूडेन लाइब्रेरी का करिए दीदार, यहां मौजूद हैं ऐतिहासिक किताबें
बीजिंग के बाहरी इलाके में चट्टानी पहाड़ियों से घिरी घाटियों के बीच में स्थित हैं. इसे वहां रह रहें लोगों अपनी पढ़ाई के लिए उपयोग करते हैं. इसमें वो सभी किताबें शामिल हैं जो इतिहास, भूगोल से और कई भी तरह के बारे में बनाती हैं. तस्वीर: एएफपी
जबकि, कई लोग तो सिर्फ लाइब्रेरी की डिजाइन को देखने ही आते हैं. तस्वीर: एएफपी
साल 2012 से यह लाइब्रेरी खुली है. इसमें हज़ारों की संख्या में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स आते हैं. तस्वीर: एएफपी
इस लाइब्रेरी में एक साथ करीब 40 लोगों की पढ़ने की क्षमता है. तस्वीर: एएफपी
यहां की बुकशेल्फ दीवारों से दोगुना बड़ी हैं. इसके अलावा यहां एक बड़ा कमरा मौजूद है. इसके साथ पढ़ने वाले के लिए लाउंज भी है. तस्वीर: एएफपी
हफ्ते के आखिर वीकेंड में आसपास के सभी छात्र यहां रखी सैकड़ों किताबें पढ़ने आते हैं. तस्वीर: एएफपी
इस लाइब्ररी को Li Xiaodong के आर्किटेक्ट ने बनाया है. इसका जो बेस है वो स्टील और ग्लास से बना है. साथ ही इसका जो बाहर का हिस्सा है वो काफी मुलायम लकड़ियों से बना हुआ है. तस्वीर: एएफपी