सावधान, गर्दन मसाज करना पड़ सकता है महंगा, हॉस्पिटल पहुंच गया ये आदमी, जानें क्या है पूरा मामला
डॉक्टर्स के मुताबिक, नेक मसाज करवाने के आदी लोग अपने रेस्पिरेटरी सिस्टम को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
डॉक्टर्स ने बताया कि अजय का डायाफ्राम पूरी तरह से लकवाग्रस्त था और वो अब लाइफ टाइम वेंटिलेशन पर ही रहेगा.
इस स्थिति के बाद अजय को मकैनिकल वेंटिलेशन पर रखा गया.
ये नर्व बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि ये डायाफ्राम को कंट्रोल करती है और सांस लेने के दौरान बहुत जरूरी होती है.
ये इंजरी गर्दन पर मसाज करवाने के कारण हुई थी. मसाज के कारण अजय की फेनिक नर्व डैमेज हो गई थी.
लेकिन कुछ समय बाद उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जब डॉक्टर्स ने अजय का एमआरआई किया तो पाया अजय की गर्दन में गंभीर इंजरी हो रखी है.
आज जिस केस के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसमें भारत के 54 वर्षीय अजय कुमार नाम का व्यक्ति अक्सर बाल कटवाने के बाद गर्दन की मसाज करवाता था.
अक्सर लोग सैलून जाते हैं या फिर हेयर कटिंग करवाते हैं तो हेड मसाज और नेक मसाज भी करवाते हैं. ऐसा करके वे बहुत रिलैक्स महसूस करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा करना आपके लिए जानलेवा हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं. सभी फोटोः गेटी इमेज