भूख और जिंदगी के जंग में जीत गई जिंदगी, देखें तस्वीरें
ABP News Bureau | 24 Mar 2017 09:13 AM (IST)
1
तस्वीरें इंडोनेशिया से आई हैं. इन तस्वीरों में आप एक भूखे मगरमच्छ के बच्चे और जान बचाने की होड़ में लगे मेंढक की नोंकझोक देख सकते हैं.
2
लेकिन अगले ही पल मेंढक उछलकर उसकी पीठ पर जा बैठ और अपनी जान बचा ली.
3
पहले पहल तो ऐसा लगा कि झपटकर मगरमच्छ का बच्चा मेंढक को खा जाएगा.