Wow! ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊंचा पहाड़ चढ़ गया ये 8 साल का इंडियन बच्चा
समन्यु का अगला पड़ाव जापान के माउंट फूजी पहाड़ पर चढ़ने का है. समन्यु बड़ा होकर वायु सेना अधिकारी बनना चाहता है.
आठ साल का हैदराबाद का रहने वाला समन्यु पोथुराजु ने अपने नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया है. फोटोः एएनआई ट्विटर
समन्यु ने एएनआई को एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि अब तक वो 4 ऊंचे पहाड़ चढ़ चुका है.
ऑस्ट्रेलिसा के पहाड़ पर चढ़ने का रिकॉर्ड समन्यु ने 12 दिसंबर 2018 को बनाया.
ऑस्ट्रेलिया के पहाड़ों पर चढ़ने के दौरान समन्यु पांच लोगों की टीम में था इनमें इसकी बहन और मां भी शामिल थे.
समन्यु बीते साल दिसंबर में ऑस्ट्रे्लिया के सबसे ऊंचे पहाड़ माउंट कोसिस्को आसानी से चढ़ गया.
2018 के शुरूआत में ही समन्यु ने अपने कोच और अपनी माँ के साथ अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी तंजानिया में माउंट किलिमंजारो पर आसानी से चढ़कर रिकॉर्ड कायम किया था. ये रिकॉर्ड समन्यु ने 2 अप्रैल 2018 को समुद्र तल से 5,895 मीटर की ऊंचाई पर जाकर तिरंगा फहराते हुए बनाया था.