72वां स्वतंत्रता दिवस: दिल्ली से लेकर मुंबई तक रोशनी से जगमगाए शहर
एबीपी न्यूज़ | 14 Aug 2018 09:04 PM (IST)
1
इमारत के साथ ही सड़कों को भी स्वतंत्रता दिवस के पहले साफ कर दिया गया है. तस्वीर: एएनआई
2
इस खास दिन के मद्देनजर पूरी दिल्ली में सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद कर दिए गए हैं. तस्वीर: एएनआई
3
स्वतंत्रा दिवस के एक दिन पहले देश के कोने-कोने में बने भवन और फेमस जगहों को लाइट्स से डेकोरेट कर दिया गया है.
4
मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्टेशन की दीवारों को भारत के राष्ट्र ध्वज में बने तीनों रंगों को लाइट्स के जरिए सजाया गया है. तस्वीर: एएनआई
5
सार्वजनिक स्थलों को भी तिरंगे के रंग में रंग दिया गया है. तस्वीर: एएनआई
6
आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती में बनी विधानपरिषद की इमारत को भी तीन रंगों में सजा दिया गया है. तस्वीर: एएनआई
7
विभिन्न रंगों से सड़क किनारे सजे फूल-पौधे लाइट के जरिए जगमगाती नज़र आ रही है. तस्वीर: एएनआई