72 साल के कमलनाथ मध्य प्रदेश के होंगे अगले CM
अभी कुछ देर पहले ही कांग्रेस ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से कमलनाथ को सीएम के रुप में चुने जाने के लिए बधाई दी थी. तस्वीर: एएनआई
इससे पहले सीएम को लेकर चल रही बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा,'' दो सबसे शक्तिशाली योद्धा धैर्य और समय हैं'. बता दें यह पंक्ति मशहूर लेखक लियो टोल्स्टोय की है. तस्वीर: एएनआई
विधायक दल की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि शुक्रवार की सुबह वो राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलेंगे. तस्वीर: एएनआई
विधायक दल की बैठक में आने से पहले कमलनाथ ने कई बार लोगों को धन्यवाद किया. तस्वीर: एएनआई
मध्य प्रदेश में आज सर्वसम्मति से आज विधायक दल ने अपना नेता कमलनाथ को चुन लिया है. सूत्रों की मानें तो कमलनाथ 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री की पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. इसके साथ ही कई दिनों से चल रही कशमकश खत्म हो गई है. तस्वीर: एएनआई
वहीं, विधायक दल की बैठक से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया से कमलनाथ बात करते दिखे थे. तस्वीर: एएनआई