कांस में दिखे दीपिका के रंग-बिरंगे अवतार, यहां हैं सभी तस्वारें
हालांकि इससे पहले कांस इवेंट के दौरान दीपिका के अलग-अलग लुक नजर आएं किसी में वे बहुत आकर्षक लग रहीं थी तो कोई लुक उनका दर्शकों को रास भी नहीं आया. हम आपको दीपिका के कांस के सभी लुक दिखा रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ये लुक बेसिक है लेकिन काफी क्लासिक है. दीपिका अपने इस लुक से हिप्पीज का प्रजेंट कर रही है. फोटोः इंस्टाग्राम
कांस फेस्टिवल की धूम हर और है. इसमें सेलेब्स बढ-चढकर हिस्सा ले रही हैं. दीपिका पादुकोण भी उन्हीं सेलेब्स में से एक हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
दीपिका ने कांस में अपना आखिरी रूक महारानी की तरह दिखाया. वे पिंक ड्रेस में बेहद स्टनिंग लग रही थीं. फोटोः इंस्टाग्राम
इस लुक में दीपिका बेहद हॉट नजर आईं. इतना ही नहीं वे काफी कॉन्फिडेंड भी थी. फोटोः इंस्टाग्राम
इस ड्रेस में दीपिका कुछ खास आकर्षक नहीं लगीं. इससे बेहतर दीपिका लग सकती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
अल्ट्रावॉयलेट पॉवर सूट के साथ दीपिका का हेयरस्टeइल और आईमेकअप इन पर काफी सूट कर रहा है. . फोटोः इंस्टाग्राम
ये दीपिका का कांस का बेस्ट लुक है. इसमें इनका हेयर स्टाइल भी इन पर खूब फब रहा है. फोटोः इंस्टाग्राम
ब्लैक शिफॉन में पैटर्न पिंक भी दर्शकों को कुछ खास रास नहीं आया. इस लुक के साथ दीपिका के ईयररिंग्स तो बिल्कुल मैच नहीं होते. फोटोः इंस्टाग्राम
इस कैंडी लुक में दर्शकों को कुछ खास नहीं लुभा पाई दीपिका. फोटोः इंस्टाग्राम