अपने खिलौनों का रिव्यू करके इस 7 साल के बच्चे ने कमाएं 22 मिलियन डॉलर, देखें कौन है ये
रियान के पेरेंट्स ने 2015 में रियान टॉयजरिव्यू का मेन चैनल भी लॉन्च किया था. रियान ने 2018 जून में ही सभी यूट्यूब स्टार्स को मात दे सबसे अधिक कमाई कर ली थी जो कि दिसंबर तक आते-आते बरकरार रही. फोटोः यूट्यूब
यूएस की नामी मैगजीन फोर्ब्स के मुताबिक, रियान को 17.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और अब तक रियान की वीडियोज पर 26 बिलियन व्यूज आ चुके हैं. फोटोः यूट्यूब
रियान की यूट्यूब वीडियो बहुत ही सिंपल तरीके से घर में ही बनाई हुईं होती हैं. जिसमें वो कार, टॉयज और अन्य खिलौनों के रिव्यू करता है. इन वीडियोज को रियान के पेरेंट्स यूट्यूब पर पोस्ट करते हैं. फोटोः यूट्यूब
जहां रियान ने 22 मिलियन डॉलर की कमाई की वहीं अमेरिकन एक्टर जेक पॉल इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर रहें. उन्होंने 21.5 मिलियन डॉलर की कमाई की. फोटोः यूट्यूब
यूट्यूब स्टार रियान 2018 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बच्चा बन गया है. फोटोः यूट्यूब
रियान ने अपने माता-पिता की मदद से खिलौनों का रिव्यू कर यूट्यूब पर खूब वीडियो शेयर किए जिन्हें लाखों की संख्या में देखा गया. फोटोः यूट्यूब
रियान के यूट्यूब चैनल का नाम है रियान टॉयजरिव्यू. इतनी कमाई करके इस बच्चे ने यूट्यूब के एडल्ट अमेरिकन एक्टर डेनियल मिडलटन और जेक पॉल तक को पीछे छोड़ दिया है. फोटोः यूट्यूब
फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक, 2018 में अमेरिका के यूट्यूब स्टार सात साल के रियान ने तकरीबन 142 करोड़ 78 लाख 37 हजार रूपए की कमाई की है. फोटोः यूट्यूब