OMG! महिला के गाल पर कीड़ों ने बना लिया अपना घर, जानें फिर क्या हुआ
डॉक्टर्स ने बताया कि वे बेशक 50 जिंदा कीट महिला के गाल से निकाल चुके हैं लेकिन महिला के गाल में गहराई एक गड्डा बन गया है. यानि ये कीट महिला की स्किन को धीरे-धीरे खा रहे थे. ऐसे में डॉक्टर्स को आशंका है कि महिला के शरीर में ऐसे और भी कई कीट हो सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
डॉक्टर्स के एक ग्रुप ने महिला के गाल से इस घाव को साफ कर 50 जिंदा कीटों को बाहर निकाला. साथ ही महिला के गाल से डेड सेल्स को भी निकाल दिया गया. फोटोः गूगल फ्री इमेज
डॉक्टर्स ने दावा किया है कि ये दुर्लभ मामलों में से है. हैरानी की बात ये है कि खुले घाव में कीट ने अपने अंडे दे दिए जिससे महिला के गाल का घाव और अधिक बढ़ गया. फोटोः गूगल फ्री इमेज
हम कई ऐसे मामलों के बारे में सुनते हैं जो बहुत अजीब होते हैं. डॉक्टर्स ने कई लोगों की बॉडी से अलग-अलग हिस्सों में से जिंदा कीट निकाले हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक मामले के बारे में बताने जा रहे हैं. इस केस में एक 97 साल की महिला के गालों से 50 जिंदा कीट निकले हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
जेल में अपनी जिंदगी गुजार रही इस महिला का सोचना है कि ये सब एक एक्सीडेंट के तहत हुआ है. दरअसल, इस महिला ने अपने गाल पर हुए ट्यूमर को गलती से फोड़ दिया जो कि स्किन कैंसर के कारण हुआ था. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये रिपोर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.