इन 5 आउटसाइडर्स को हिट फिल्मों के बाद भी नहीं मिला बॉलीवुड में काम
भूमिका चावला- भूमिका ने सलमान खान के साथ फिल्म 'तेरे नाम' से बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन इस फिल्म के बाद भूमिका की किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखाया. उन्हें आखिरी बार सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एमएस धोनी' में देखा गया था.
राहुल रॉय- पहली ही फिल्म 'आशिकी' से रातों रात स्टार बनने वाले एक्टर राहुल रॉय भी ज्यादा समय तक फिल्म इंडस्ट्री में टिक नहीं सके. पहली फिल्म के बाद राहुल के नसीब में वो सफलता नहीं रही जिसकी उन्हें चाह थी.
ग्रेसी सिंह- 'लगान' और 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली एक्ट्रे ग्रेसी सिंह भी बॉलीवुड फिल्मों से पूरी तरह गायब हो चुकी हैं. इन दिनों ग्रेसी टीवी पर 'संतोषी माता' के किरदार में दर्शकों की वाहवाही लूट रही हैं.
तनुश्री दत्ता- मी टू मूवमेंट के बाद चर्चा में आने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म हिट होने के बाद भी तनुश्री को अपने करियर में काफी संघर्ष करना पड़ा. वहीं एक्टर नाना पाटेकर के साथ फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर हुए किस्से के बाद से तनुश्री ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली.
प्राची देसाई- 'कसम से' जैसे टीवी सीरियल में काम कर सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस प्राची देसाई ने फिल्म 'रॉक ऑन', 'वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई' और 'बोल बच्चन' जैसी सुपरहिट फिल्में दी लेकिन फिर भी प्राची का फिल्मी करियर रफ्तार नहीं पकड़ पाया. आजकल वो फिल्मों में कम ही दिखाई देती हैं.