इन 5 हेल्थ फैक्ट्स के बारे में हर पुरुष को पता होना चाहिए
क्या आप जानते हैं लाइफस्टाइल में थोड़ा सा बदलाव आपको हेल्दी बना सकता है. जी हां, आज हम आपको पुरुषों की लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर पुरुष को पता होने चाहिए. फोटोः गूगल फ्री इमेज
जो पुरुष सप्ताह में 4 से 10 पैग ड्रिंक करते हैं उनमें टाइप 2 डायबिटीज होने का खतरा कम रहता है लेकिन जो 10 से ज्यादा पैग ड्रिंक करते हैं उन्हें टाइप 2 डायबिटीज होने का खतरा दो गुना हो जाता है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
जो लोग सक्रिय नहीं हैं उनमें सक्रिय लोगों के मुकाबले 60 फीसदी डिप्रेशन होने का खतरा रहता है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
जो पुरुष दिनभर में 50 सीढि़यां चढ़ते हैं या फिर रोजाना 5 किलोमीटर चलते हैं उनमें हार्ट अटैक होने का खतरा 25 फीसदी कम होता है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
क्या आप जानते हैं रोजाना 5 से 7 फलों या सब्जियों का सेवन 1 ऑरेंज गिलास जूस, 1 आलू, 1 गाजर, आधा एवोकैडो और 1 नाशपती के बराबर है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
पुरुष अपनी लाइफस्टाइल में थोड़ा सा बदलाव लाकर 9 साल तक अपनी जिंदगी को आगे बढ़ा सकते हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज