अम्मा जी फेम अभिनेत्री कृतिका देसाई खान की ये तस्वीरें कर देंगी आपको भी हैरान!
अभिनेत्री कृतिका का ये बोल्ड और सेक्सी अवतार आपने कभी भी नहीं देखा होगा.
देखिए इनकी कुछ और तस्वीरें.
इस नए लुक में आपने उनको कभी भी नहीं देखा होगा. ये तस्वीर उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं. कुछ दिनों पहले ही वे बिकनी अवतार में भी नज़र आई थी. जिसमें भी वो काफी खूबसूरत लग रही थीं.
अभिनेत्री कृतिका ने बुनियाद ,ये मेरी लाइफ हैं, कुसुम, अनु की हो गई वाह भई वाह हिंदी और A mouthful of sky भारत में बने पहले इंग्लिश टीवी सीरियल में काम करके अपनी पहचान टीवी की दुनिया में बनाई.
अभिनेत्री कृतिका को आप टीवी सीरियल्स, फिल्मों में काम करते हुए देख चुके हैं. क्या आपको पता हैं कि वे थियेटर में भी काम करती हैं.
अभिनेत्री कृतिका देसाई खान ने अपने करियर की शुरूआत सीरियल देख भाई देख से की थीं. देखिए इनकी कुछ पहले की ये तस्वीरें.
आपको बता दें कि अभिनेत्री कृतिका देसाई की शादी अभिनेता इम्तियाज खान से हुई हैं. अभिनेता इम्तियाज खान दिग्गज अभिनेता अमज़द खान के भाई हैं. इम्तियाज ने अपने भाई अमज़द खान के साथ कुछ ही फिल्मों में काम किया हैं. इम्तियाज ने जीनत अमान के साथ यादों की बारात, अमीर आदमी गरीब आदमी, बात बन जाए जैसी फिल्मों में काम किया हैं. रीयल लाइफ में कृतिका एक बेटी की मां भी हैं.
अभिनेत्री कृतिका ने इंस्टा पर अपनी एक पुरानी तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. इस तस्वीर में वे काफी ग्लैमरस लग रही हैं. इस तस्वीर में उन्होनें शॉट्स और हॉफ स्लीवस की शर्ट पहनी हैं.
स्टारप्लस पर मेरे अंगने में शो में अम्मा जी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कृतिका देसाई खान 49 साल की हैं.
ये तस्वीर दूरदर्शन के सीरियल चंद्रकांता की है.
देखिए इनकी पहले की ये एक और तस्वीर.
कुछ सालों से टीवी की दुनिया में अभिनेत्री कृतिका सास- दादी के किरदार को निभा रही हैं. कलर्स के शो उत्तरन में भी कृतिका सास का किरदार निभाते हुई नज़र आई थीं.