फ्री इंटरनेट के लिए नया जुगाड़ ले कर आए मार्क जुकरबर्ग
फ्री बेसिक की लड़ाई लंबे समय से लड़ रहे फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इसके लिए अब 'ओपेन सेल्युलर' लॉन्च किया. इसकी जानकारी जुकरबर्ग ने अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज पर दी. उन्होंने लिखा कि ऐसे इलाके जहां इटरनेट नहीं है, उनको पूरी दुनिया से जोड़ने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्होंने ओपेन सेल्युलर लॉन्च किया है.
उन्होंने बताया कि 'ओपेन सेल्युलर' सौर उर्जा से चलने वाली एक एयरक्राफ्ट 'एक्विला' और 'हाई बीम बैंडविथ' से लैस है. इसके जरिए बेसिक इंटरनेट उपलब्ध कराने और दूर के इलाकों को पूरी दुनिया से जोड़ने का लक्ष्य को पूरा करने की जुगत एक बार फिर है. बताते चलें कि जुकरबर्ग के फ्री बेसिक्स को भारत में दो बार करारा झटका मिला है. इसकी खिलाफत करने वालों का कहना है कि ये नेट न्यूट्रैलिटी के खिलाफ है.
यह सिस्टम एक जूते के डब्बे के आकार का होगा, जो 1500 लोगों तक 10 किलोमीटर के सीमा के भीतर इंटरनेट उपलब्ध कराएगा.
उन्होंने बताया कि चार सौ करोड़ से अधिक लोगों के पास आज भी बेसिक इंटरनेट नहीं है. उनके लिए उन जगहों पर पहुंचना सबसे बड़ी चुनौती है. मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि हमने एक 'ओपेन सेल्युलर' डिजाइन किया है जो एक खुला हुआ सिस्टम होगा. इसके माध्यम से दूर-दराज के ऐसे इलको में भी आसानी से इंटरनेट उपलब्ध होगा जहां इसकी पहुंच अभी भी मुमकिन नहीं है.