ब्राजील: 4,000 बंदूकों पर चला दी गई बुलडोज़र!
ABP News Bureau | 03 Jun 2017 11:54 AM (IST)
1
ब्राजील की सेना और फेडरल पुलिस ने बीते शुक्रवार को अपराधियों से जब्त की गई 4,000 बंदूकों को नष्ट कर दिया.
2
3
4
5
6
7
देखें चंद और तस्वीरें
8
उन्होंने बताया कि को नष्ट की गई अधिकतर बंदूकें 2016 में बनी थीं.
9
फेडरल पुलिस अधिकारी मार्सेलो डेमन ने बताया कि इन हथियारों को नष्ट करने के बाद जवानों ने इन हथियारों को इकट्ठा किया, इन्हें बाद में पिघलाया जाएगा.
10
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, इन हथियारों में स्ट्रीमरोलर हैंडगन और राइफलें भी थीं.