16 साल की उम्र से 32 की उम्र तक सेक्स करने का हर तरीका अपनाया लेकिन हो गई फेल, अब वर्जिनिटी खोकर खुश है ये महिला
इस कंडीशन को वैजिनिज़्मस (vaginismus) कहा जाता है. इसमें वैजाइना सिकुड़ जाती है. ना सिर्फ सेक्स बल्कि केरन पीरियड्स के दौरान टैंपोंस का भी इस्तेमाल नहीं कर पाती थीं. यदि ऐसा करती थी तो उनको बेहद दर्द होता था. फोटोः गूगल फ्री इमेज
4 महीने की फीजिकल थेरेपी वे बाद केरन 32 साल की उम्र में अपने पति जो के साथ सेक्स कर पाई. फोटोः गूगल फ्री इमेज
फिर 20 साल की उम्र में उन्होंने दोबारा सेक्स की कोशिश की. लेकिन बात नहीं बनी. फिर अपनी मसल्स को रिलैक्स करने के लिए केरन ने खूब ड्रिंक की लेकिन इसके बाद भी बात नहीं बनी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इसके बाद केरन ने सेक्स करने की उम्मीद छोड़ दी. उम्मीद छोड़ने के बाद 31 साल की उम्र में केरन ने अपना इलाज करने की ठानी. तब केरन को पता चला कि वे वैजिनिज़्मस (vaginismus) कंडीशन से गुजर रही हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
हालांकि 16 साल की उम्र में पहली बार सेक्स की कोशिश के दौरान केरन को समझ आने लगा था कि कुछ गड़बड़ है और वे सेक्स नहीं कर पा रहीं. कई बार कोशिश के बाद केरन ने तब भी सेक्स नहीं किया. फोटोः गूगल फ्री इमेज
यूएस फ्लोरिडा की स्कूल टीचर केरन बताती हैं कि उन्होंने कई ब्वॉयफ्रेंड्स के साथ सेक्स करने की कोशिश की लेकिन हर बार फेल हो गईं. उनके ब्वॉयफ्रेंड्स का कहना था कि सेक्स के दौरान ऐसा लगता था जैसे वे दीवार के साथ सेक्स करने की कोशिश कर रहे हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
केरन ब्यूनो नाम की ये महिला 32 साल तक एक बेहद दर्दनाक कंडीशन के कारण वर्जिन रहीं. इस कंडीशन के कारण केरन सेक्स नहीं कर सकती थी.फोटोः गूगल फ्री इमेज
कई लोगों को ऐसी बीमारी होती है जिसके बारे में आपने शायद ही सुना हो. आज हम आपको एक महिला की ऐसी ही बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज