तस्वीरें देखकर आपको यही लगेगा कि इनके शरीर में हड्डियों की जगह रबर है!
वैसे आप गलती से भी ये स्टंट्स घर पर मत कीजिएगा.
बहुत से लोग तो खड़े होकर अपना पैर भी नहीं छू सकते हैं.
तस्वीरें इस बात का पुख्ता सबूत हैं कि कोई और इंसान उनकी तरह अपने शरीर को नहीं तोड़-मरोड़ सकता है.
अब वे इसे ही प्रोफशन के तौर पर अपना चुकी हैं और दुनिया भी इसके लिए उनका लोहा मानती है.
31 साल में उन्होंने अपने शरीर के इस लचीलेपन को ही अपना हथियार बना लिया है.
10 साल की उम्र से ही वे दुनिया को अपने करतब से चकित करने लगीं
ज़्लैटा का आठ साल की उम्र में ही इस बात का अंदाज़ा हो गया था कि उनमें कुछ अद्भुत करने की क्षमता है.
उनके शरीर के लचीलेपन की जब जांच की गई तब डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी हड्डियां तुरंत के जन्मे बच्चों से ज़्यादा लचीली हैं.
उनके शरीर के लचक को रबर की तरह कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी क्योंकि उसके मूव्स देखकर आपकी सांसे थम सकती हैं.
उनका नाम गिनिज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे लचीली महिला होने के लिए शामिल है.
इस लड़की का नाम जूलिया उर्फ ज़्लैटा है. 31 साल की ज़्लैटा अपने शरीर को रबर की तरह जिधर चाहे उधर मोड़ लेती है.