पिज्जा के शौकीन हैं तो सावधान, आप भी हो सकते हैं इससे घायल
आपको जानकर हैरानी होगी अमेरिका में हर साल तीन बिलियन से अधिक लोग पिज्जा खाते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
कुछ मामले तो ऐसे आए जिनमें पिज्जा स्लाइस ने लोगों को बेड पर पहुंचा दिया. CPSC के मुताबिक, पिज्जा देखते ही लोग एक्साइटेड हो जाते हैं और लापरवाही बरतने से घायल हो जाते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
सीपीएससी के मुताबिक, ये लेटेस्ट डाटा है. CPSC हर तरह की इंजरी को एक्सप्लोर करने की कोशिश करता है. साथ ही वो चेतावनी भी देता है कि लाइफ की सबसे बेस्ट चीजें भी रिस्की हो सकती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
जब भी फूड सेफ्ट की बात आती है तो लोग इसे हल्के में लेते हैं. CPSC की रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि पिज्जा मिलने वाली जगहों के आसपास के लोग कई बार पिज्जा ले जाते हुए गिर गए तो कई लोगों का पैर तक फिसल गया. फोटोः गूगल फ्री इमेज
2017 में अमेरिका में 2300 लोगों को पिज्जा के कारण इमरजेंसी में एडमिट होना पड़ा था. इन लोगों को पिज्जा रिलेटिड इंजरी हुई थी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
पिज्जा का नाम आते ही बेशक आपके मुंह में पानी आ जाता हो. लेकिन क्या आप जानते हैं ये आपके लिए हानिकारक भी हो सकता है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि यूएस कंस्यूमर प्रोडक्ट सेफ्टी कमिशन (CPSC) का कहना है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये लोग पिज्जा काटने के दौरान गलती से खुद को काट बैठे थे या पिज्जा पैन से खुद को जला लिया था या फिर पिज्जा ले जाते हुए गिर गए थे. फोटोः गूगल फ्री इमेज