रोलर कोस्टर राइड हादसे में 10 घायल
एबीपी न्यूज़ | 29 Jun 2016 12:19 PM (IST)
1
पुलिस ने बताया कि झूले के कई हिस्से एक साथ टूट जाने से यह हादसा हुआ.
2
घयालों में 8 बच्चे भी शामिल हैं. राहत की बात यह है कि इनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है.
3
पार्क में रोलर कोस्ट राइड नाम के इस झूले का आनंद लेने आए कम से कम 10 लोग घायल हो गए.
4
ये तस्वीरें स्काटलैंड के Strethclyde पार्क की हैं. बीते रविवार को वहां एक झूला टूट गया.