ये विदेशी हेयर स्टाइलिश साइकिल पर घूम-घूमकर ढूंढ़ता है अपने ग्राहक
तस्वीरों में आप जिस हेयरड्रेसर को देख रहे हैं उनका नाम अबो तवीला है और वह लेबनान की राजधानी बेरूत का रहने वाले हैं. वह अपनी इस साइकिल पर बैठकर अपने अगले ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं. तस्वीर: एफपी
उनका सपना है कि वो एक दिन अपनी शॉप खोलें. वो कहते हैं कि अगर मैं अपनी शॉप खोलूंगा तब भी इस साइकिल से हेयरकट करने जाया करूंगा. तस्वीर: एफपी
वो दिन में 30 ग्राहक के हेयर, दाढ़ी काटते हैं. उन्होंने कहा कि यह सबकुछ पूरे दिन की परिस्थति पर निर्भर करता है कि कितने ग्राहक होंगे. तस्वीर: एफपी
वहां बैठे ग्राहकों ने बताया कि अबो को देखकर पुराने दिनों के हेयरड्रेसर याद आ जाते हैं और अबो काफी प्रतिभाशाली हैं. तस्वीर: एफपी
वो दक्षिणी बेरूत में एक सेलेब्रिटी हेयरड्रेसर की तरह बन गए हैं. वो बेहद स्टाइलिश और हैंडसम हेयरड्रेसर हैं. अबो एक ग्राहक को लेकर कहते हैं कि उनका यहां होना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है. साथ ही वो उनके बेहद पसंदीदा ग्राहकों में से एक हैं. तस्वीर: एफपी
राह चलते किसी की हेयरकट करने की ज़रूरत पड़े तो अबो की साइकिल में हाथ से बने ट्रंक में वो सारे सामान उपलब्ध हैं, जो एक हेयरड्रेसर के पास होते हैं. इसमें कैंची, कंघी, इलेक्ट्रॉनिक रेजर और ब्रश भी शामिल हैं. वो इस साइकिल पर पूरे दिन सवार रहते हैं. तस्वीर: एफपी
18 साल के अबो जब बेरूत के एक जिले में ग्राहकों को ढूंढने निकल रहे थे तब उन्होंने कहा यह एक बहुत खूबसूरत आइडिया है और यह सच में बहुत पुराना है. उन्होंने आगे कहा, लोगों को यह बहुत पसंद है और मुझे सभी पुरानी चीजें करना बहुत अच्छा लगता है. अगर मुझे कभी भी अपनी शॉप खोलने का मौका मिला तो मैं उसका लुक काफी पुराना रखूंगा. तस्वीर: एफपी