मलेशिया ने नष्ट किया 10,000 किलो जब्त हाथी दांत
एबीपी न्यूज़ | 16 Apr 2016 09:53 AM (IST)
1
बताते चलें कि दुनियाभर में हाथी दांत से लेकर तमाम तरह के जानवरों के अंग का व्यापार धड़ल्ले से चलता है.
2
दरअसल इन्हें नष्ट करने के पीछे गौरकानूनी तौर पर हाथी दांत के व्यापार को धक्का पहुंचाने का तर्क शामिल है.
3
अफ्रीका से लाया गया करीब 10 टन यानि 10,000 कीलो हाथी दांत मलेशियाई वन अधिकारियों ने जब्त कर लिया.
4
तस्वीरों में दिख रहे अधिकारी जब्त किए गए हाथी दांत को नष्ट करने की तैयारी कर रहे हैं.