क्या सरकार की जानकारी में हुआ लोगों पर Cyber Attack?
ABP News Bureau | 28 Nov 2019 08:39 PM (IST)
Google ने दावा किया है कि जुलाई से सितंबर के दौरान भारत में करीब 500 लोगों पर साइबर अटैक हुआ है, और ये सभी साइबर हमले government-backed -attackers के ज़रिये हुए हैं. गूगल के मुताबिक जितने यूजर्स काे उसने अलर्ट जारी किया है, उनमें से 90% से ज्यादा काे phishing emails के जरिये निशाना बनाया गया.