कराची: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने सत्तारूढ़ पीएमएल-एन पर उन्हें हल्के में लेने और अपनी उम्र पर कटाक्ष करने वालों को जवाब देते हुए कहा कि ‘‘हां मैं बच्चा हूं.’’ बिलावल (28) ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘हां मैं बच्चा हूं. मैं शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो का बच्चा हूं. डरो...’’

 

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से पढ़े युवा नेता ने अपने अभिभावकों की शादी की 29वीं वषर्गांठ पर सिलसिलेवार ट्वीट से प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पीएमएल (एन) पर हमला किया. बिलावल का यह जवाब तब आया जब गृह मंत्री चौधरी निसार ने उनको ऐसा बच्चा’’ बताया जो कि बिल्कुल गंभीर नहीं है औरर केवल दूसरों का मजाक उड़ाना जानता है.

‘‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’’ के मुताबिक बिलावल पर उनके कम उम्र को लेकर अक्सर निशाना बनाया जाता है. उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी उन्हें ‘‘बच्चा’’ बताकर नजरंदाज करते हैं. अलबत्ता, पीपीपी के युवा अध्यक्ष बिलावल लगातार मुखर हो अपनी बात रख रहे हैं.