Yalda Hakim Sherry Rehman: पाकिस्तान आतंकवाद को लेकर दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है, हालांकि वह फिर भी झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहा. पाकिस्तानी नेता दुनियाभर में पाक को बेगुनाह करार देते हुए नहीं थकते, लेकिन सच किसी से छिपा नहीं है. हाल ही में पत्रकार याल्दा हकीम ने एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी नेता शैरी रहमान को आतंकवाद के मसले पर बेइज्जत कर दिया है.
शैरी रहमान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सीनेटर हैं. वे हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष को लेकर बात करने के लिए स्काई न्यूज पहुंची थीं. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान का बचाव करने की कोशिश की. दूसरी ओर पत्रकार याल्दा हकीम तीखे सवालों के साथ पूरी तरह तैयार थीं. उन्होंने शैरी से अलकायदा, जैश ए मोहम्मद और ब्रिगेड 313 को लेकर कई सवाल पूछे. इस दौरान शैरी बेबस नजर आईं.
याल्दा के सवालों पर बेबस नजर आईं शैरी
याल्दा ने शैरी से सवाल किया, ''सीनियर इंटेलिजेंस एनालिस्ट, जो आतंकी घटनाओं पर नजर रखते हैं, उन्होंने स्काई न्यूज से कहा है कि अलकायदा का ब्रिगेड 313 पाकिस्तान से ऑपरेट होता है. ये पाक में कई आतंकी संगठनों का अंब्रेला ऑर्गेनाइजेशन है. इसमें लश्कर ए तहरीर और अल जिहाज जैसे संगठन हैं.'' इस पर शैरी ने जवाब देते हुए कहा, ''मुझे नहीं पता कि आपको ये सब किसने बताया है. मैं ऐसे कोई भी नंबर नहीं दे सकती. मैं डिजिटल डॉट्स के आधार पर कुछ भी नहीं बो ल सकती हूं, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं हुआ न कि अगर भारत में कोई अटैक हुआ तो इसके लिए हम युद्ध जैसी स्थिति में आ जाएंगे.''
कई पाक नेताओं की हालत खराब कर चुकी हैं याल्दा हकीम
स्काई न्यूज की पत्रकार याल्दा हकीम इससे पहले भी कई पाकिस्तानी नेताओं की इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछकर हालत खराब कर चुकी हैं उन्होंने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का भी इंटरव्यू लिया था.