First Pigs Heart Transplant: दुनिया के पहले शख्स जिसने सुअर के दिल को ट्रांसप्लांट करवाया उसकी मौत का रहस्य खुल चुका है. आपको बता दें कि यूएस के डेविड बेनेट ने 57 साल की उम्र में हर्ट ट्रांस्प्लांट करवा कर सुअर का दिल लगवाया इसके लगभग दो महीने बाद 9 मार्च को उनकी मौत हो गई थी. अब डॉक्टरों ने इस बात का दावा किया है कि डेविड की मौत की वजह पिग वायरस हो सकता है. डेविड की मौत को लेकर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने अपनी नयी रिपोर्ट जारी की है.
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा जारी की गई डेविड की मौत की इस नवीनतम रिपोर्ट में प्रत्यारोपण विशेषज्ञों ने बताया है, ''डेविड की मौत की वजह संभवतः सुअर के दिल में मौजूद एक पोर्सिन वायरस है, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई थी.'' इस रिपोर्ट में एमआईटी ने बताया है कि बेनेट को जिस सुअर का दिल ट्रांसप्लांट किया गया था वो लंबे समय से पोर्सिन साइटोमेगालो वायरस से संक्रमित था.
विशेषज्ञों ने बताई मौत की वजहइस अनोखे हर्ट ट्रांसप्लाट से जुड़े सर्जन बार्टले ग्रिफिथ ने बताया हम इस बात को जानने में लगे हैं कि डेविड की मौत कैसे हुई थी. जिसके बाद उन्होंने ये निष्कर्ष निकाला कि हो सकता है डेविड की मौत की मुख्य वजह ये वायरस ही रहा हो. वहीं डेविड की मौत के बाद कुछ अन्य विशेषज्ञों ने कहा अगर बेनेट की मौत में सुअर के वायरस की भूमिका रही होगी तो फिर इसका मतलब है कि अगर सुअर संक्रमित ना हो तो ऐसे सुअर के दिल का प्रत्यारोपण करवाने पर व्यक्ति अधिक समय तक जिंदा रह सकता है, अगर ये पहले पता होता कि ये संक्रमित है तो हम कुछ और सावधानी के साथ काम करते.
9 मार्च को हुई थी डेविड की मौतइसके पहले 9 मार्च को सुअर से हार्ट ट्रांसप्लांट करवाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति की दो महीनों के बाद मौत हो गई थी. 57 वर्षीय डेविड बेनेट का अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड मेडिकल सेंटर में निधन हो गया था. इसी सेंटर में दो महीने पहले बेनेट में सुअर का दिल ट्रांसप्लांट किया गया था. उस समय डॉक्टर्स उनकी मौत का सही कारण नहीं बता सके थे.
यह भी पढ़ेंः
Tamil Nadu: राज्यपाल ने कहा- देश में आतंकी घटनाओं के पीछे विदेशी ताकतें, PFI बहुत ही खतरनाक संगठन
Money Laundering Case: NCP नेता नवाब मलिक की बढ़ी मुश्किलें, 20 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत