Muslim Retention Rate: इस्लाम दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाले धर्मों में से एक है. मौजूदा वक्त में पूरी दुनिया में मुसलमानों की आबादी 200 करोड़ से ज्यादा है. हालांकि, इसके बावजूद कई ऐसे देश हैं, जहां लोग इस्लाम धर्म का त्याग कर रहे हैं. Pew Research के अनुसार, इस्लाम को छोड़ने और अपनाने की दर देशों के आधार पर अलग-अलग होती हैं. कुछ देशों में इस्लाम धर्म को बनाए रखने का दर (Muslim Retention Rate) लगभग 90 फीसदी से अधिक है, जबकि कुछ जगहों पर लोग इस्लाम को छोड़कर अन्य धर्म अपना रहे हैं.
इंडोनेशिया दुनिया में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला देश है, जहां 93 फीसदी वयस्क मुस्लिम के रूप में पहचाने जाते हैं. Pew Research के अनुसार, इंडोनेशिया में जो लोग मुस्लिम के रूप में पले-बढ़े हैं, वे वयस्क होने पर भी मुस्लिम ही बने रहते हैं. इस वजह से यहां इस्लाम छोड़ने वालों की संख्या 1% से भी कम है. हालांकि इस्लाम अपनाने वालों की संख्या भी न के बराबर है, क्योंकि लगभग सभी मुस्लिम जन्मजात मुस्लिम होते हैं. इंडोनेशिया में इस्लाम छोड़ने और अपनाने की दरें बेहद कम हैं, जिससे यह दुनिया के सबसे स्थिर मुस्लिम देशों में से एक है.
अमेरिका में इस्लाम अपनाने और छोड़ने की दरेंअमेरिका में इस्लाम की स्थिति बाकी देशों से अलग है. Pew Research के अनुसार 74 फीसदी अमेरिकी मुस्लिम वही हैं जो मुस्लिम के रूप में पले-बढ़े थे. 13 फीसदी मुस्लिम अब किसी धर्म से जुड़ाव नहीं रखते. 6 फीसदी मुस्लिम पले-बढ़े लोग अब ईसाई बन गए हैं. 20 फीसदी अमेरिकी मुस्लिम वे हैं, जिन्होंने बाद में इस्लाम अपनाया. इस्लाम अपनाने वाले ज्यादातर लोग पहले ईसाई थे, जिनकी संख्या 13 फीसदी थी. अमेरिका में इस्लाम अपनाने वालों की संख्या इस्लाम छोड़ने वालों से अधिक है, जिससे यहां इस्लाम की कुल जनसंख्या बढ़ रही है.
केन्या और घाना में इस्लाम अपनाने की प्रवृत्तिकेन्या में 9 फीसदी लोग जो ईसाई के रूप में पले-बढ़े थे, उन्होंने इस्लाम अपना लिया. घाना में भी 6 फीसदी लोग जिन्होंने पहले ईसाई धर्म अपनाया था, अब मुस्लिम बन गए हैं. इस वजह से अफ्रीकी देशों में इस्लाम अपनाने की दर अपेक्षाकृत अधिक है, विशेष रूप से ईसाइयों के बीच.
मुस्लिम प्रतिधारण दर: वैश्विक तुलनादुनिया भर में मुस्लिम प्रतिधारण (धर्म बनाए रखने) का दर अन्य धर्मों की तुलना में अधिक है. Pew Research के सर्वेक्षण के अनुसार.देश मुस्लिम प्रतिधारण दर
- इंडोनेशिया 99 फीसदी
- भारत 98 फीसदी
- बांग्लादेश 98 फीसदी
- तुर्किए 97 फीसदी
- ट्यूनीशिया 96 फीसदी
- अमेरिका 74 फीसदी
इस्लाम अपनाने की सबसे अधिक दर कहां है?Pew Research के अनुसार, अमेरिका वह देश है जहां इस्लाम अपनाने की दर सबसे अधिक है. 20 फीसदी अमेरिकी मुस्लिम ऐसे हैं जिन्होंने अन्य धर्म से इस्लाम अपनाया. इनमें से 13 फीसदी पहले ईसाई थे. अमेरिका में इस्लाम धर्मांतरण की प्रवृत्ति अन्य देशों की तुलना में अधिक है.