World Largest Airplane: दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट Roc ने करीब 8 महीने के बाद पहली बार टेस्ट उड़ान भरी. इस रॉक एयरक्राफ्ट (Roc Aircraft) ने 4 घंटे और 23 मिनट तक हवा में रहकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. इस दौरान विमान अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्र से भी गुजरा. एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी स्ट्रेटोलॉन्च (Stratolaunch) के मुताबिक इस विमान ने 23,500 फीट की ऊंचाई तक गया. इससे पहले विमान करीब 17000 फीट की ऊंचाई की सीमा तक गया था. जानकारी के मुताबिक इस विमान का डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि ये 35,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम हो सकता है.


दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट Roc ने भरी उड़ान


एयरक्राफ्ट Roc की ये तीसरी उड़ान थी और इसे अमेरिका के कैलिफोर्निया से उड़ाया गया था. स्ट्रेटोलॉन्च के सीईओ Zachary Krevor के मुताबिक विमान ठीक तरीके से काम कर रहा है. इस विमान में बोइंग 747 के 6 इंजन लगाए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस विमान के जरिए हवा में ही हाइपरसोनिक (Hypersonic) एयरक्राफ्ट को भी लॉन्च किया जा सकता है. विमान के पंखों की बात करें तो इसकी चौड़ाई 117 मीटर है.






ये भी पढ़ें:


Watch: इरान में महिलाओं के साथ हो रही क्रूरता पर खुलकर बोलीं ईरानी पत्रकार, उतार फेंका हिजाब


हाइपरसोनिक एयरक्राफ्ट लॉन्च करना मुख्य मकसद


जानकारी के मुताबिक इस भारी भरकम हवाई जहाज Roc का एक प्रमुख उद्देश्य हवा से ही उपग्रहों को पृथ्वी की कक्षा में लॉन्च करना था लेकिन स्ट्रैटोलांच के संस्थापक पॉल एलन (Stratolaunch Founder Paul Allen) की 2018 की दुखद मौत के बाद रॉक का मिशन बदल गया. कंपनी का स्वामित्व Cerberus Capital Management में स्थानांतरित होने के बाद Roc का ध्यान हाइपरसोनिक एयरक्राफ्ट को लॉन्च करने पर केंद्रित हो गया. 


ये भी पढ़ें:


American Airlines: अमेरिका में यात्री ने की Face Mask ना पहनने की गलती, बीच रास्ते से फ्लाइट हुई वापस