दुनिया भर में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 5.46 लाख मामले सामने आए हैं जबकि इस खतरनाक बीमारी से 10,502 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में अमेरिका के बाद ब्राजील, इंग्लैंड, भारत और जर्मनी में सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं. अमेरिका में कोविड-19 के 1,66,000 से अधिक नए मामले सामने आए थे.अमेरिका में अभी तक 2,47,000 से अधिक लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है.
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 5 करोड़ 59 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 13 लाख 43 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 3 करोड़ 89 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 83 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कोरोना से सबसे प्रभावित देश
भारत ही एक मात्र देश है जहां कोरोना महामारी सबसे तेजी से बढ़ रही है. हालांकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 1 करोड़ 69 लाख लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1.5 लाख से ज्यादा नए केस आए हैं.
देखें टॉप 0 देशों की लिस्ट
- अमेरिका: केस- 11,695,711, मौत- 254,255
- भारत: केस- 8,912,704, मौत- 131,031
- ब्राजील: केस- 5,911,758, मौत- 166,743
- फ्रांस: केस- 20,36,755 मौत- 46,273
- रूस: केस- 1,971,013, मौत- 33,831
- स्पेन: केस- 1,535,058, मौत- 41,688
- इंग्लैंड: केस-1,410,732, मौत-52,745
- अर्जेंटीना: केस- 1,329,005, मौत- 36,106
- इटली: केस-12,38,072, मौत- 46,464
- कोलंबिया: केस- 1,211,128, मौत- 34,381
अमेरिका में लगी पाबंदियां
अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अधिकारियों ने इससे निपटने के लिए एक बार फिर पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं. रिपब्लिकन गवर्नरों ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है और स्कूलों को दोबारा खोलने की योजनाएं भी फिलहाल स्थगित की जा रही हैं. इस बीच, कई लोग मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम के पीछे के विज्ञान पर सवाल उठा रहे हैं.
लोगों को इस बात का भी डर है कि एक बार फिर पाबंदियां लगाए जाने से और नौकरियां जा सकती हैं. आयोवा की गवर्नर किम रेनॉल्ड्स जो मास्क पहनने के खिलाफ थीं, उन्होंने भी मंगलवार से मुंह ढंकने के अपने नियम में बदलाव किया. हालांकि उन्होंने दावा किया, ‘‘मास्क पहनने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा कम होने या ना होने, दोनों से जुड़े वैज्ञानिक सिद्धांत है.’’
जन स्वास्थ्य अधिकारियों ने अगले सप्ताह ‘थैंक्सगिविंग’ के मद्देनजर भी विशेष तैयारियां की हैं. वहीं डॉक्टरों ने लोगों से बड़े समारोह ना करने की अपील की है.‘जॉन हॉपकिन्स’ विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में सोमवार को सर्वाधिक 73,000 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती थे. अमेरिका में अभी तक 2,47,000 से अधिक लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है. यहां प्रतिदिन औसतन 1,145 लोगों की मौत हो रही है. आयोवा के अलावा, नॉर्थ डकोटा और यूटा ने भी अब मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. वहीं साउथ डकोटा ने स्कूलों को एक बार फिर बंद करने का फैसला लिया है.
IND Vs AUS: साउथ ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के मामले बढ़े, बोर्ड ने एयरलिफ्ट किए कई क्रिकेटर्स