पिछले एक साल से फैले कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा विश्व में 8 करोड़ 6 लाख 75 हजार 801 हो गया है. वहीं, पिछले 24 घंटे में इस आंकड़े में 4 लाख का इजाफा दर्ज हुआ है. वहीं इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 17,64,184 हो गई है.


कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है. वहीं, दूसरे नबंर पर भारत सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. ब्राजील, रूस, फ्रांस और टर्की इन देशों में भी कोरोना का असर बेहद अधिक देखने को मिला है. कोरोना पर काबू पाने के लिये कई देशों ने वैक्सीन की मुहिम शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि जल्द कोरोना पर काबू पा लिया जायेगा.


देशों का आंकड़ा पिछले 24 घंटे में कुछ ऐसे बदला है


1- अमेरिका- केस- 19,400,560- मौत- 39,756


2- भारत- केस- 10,188,392- मौत- 147, 659


3- ब्राजील- केस- 7,465,806- मौत- 190,815


4- रूस- केस- 3,021,964 - मौत- 54,226


5- फ्रांस- केस- 2,550,864 - मौत- 62,573


6- टर्की- केस- 2,133,373 - मौत- 19,624


कोरोना का ये लगातार बढ़ता आंकड़ा दुनिया भर में लोगों के लिये कई तरह की परेशानियां लेकर आया. इस दौरान लोगों का कारोबार ठप हुआ, करोड़ों की संख्यों में लोगों की नौकरियां गई. लोग बेरोजगार होते दिखे. कोरोना के चलते लोग संघर्ष करते दिखे है. लोगों की अब निगाहें केवल कोरोना वैक्सीन पर टिकी हैं. लोग चाहते हैं कि वैक्सीन जल्द उन तक पहुंचे और वो अपना जीवन सामान्य तरीके से जिएं.


यह भी पढ़ें


नेपाल: ओली सरकार ने राष्ट्रपति से की सिफारिश, 1 जनवरी को बुलाया जाए संसद के उच्च सदन का शीतकालीन सत्र


नेपाल: ओली को अपदस्थ कर प्रचंड को PM बनाने में जुटा चीन, रविवार को काठमांडू पहुंच रहा चीनी प्रतिनिधिमंडल