World Coronavirus Update: दुनियाभर में लगातार तेजी से अपने पैर पसार रहा कोरोना 9 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है. कोरोना वायरस से अभी तक 9 करोड़ 11 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में दुनिया में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही इस दौरान हुई मौत के आंकड़े काफी चिंताजनक हैं.


दरअसल वर्ल्डोमीटर के अनुसार बीते 24 घंटे में दुनियाभर में 6.79 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 11 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की जान चली गई है. अब दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9 करोड़ के आंकड़े के पार पहुंच गया है. कोरोना वायरस की चपेट में आकर 19 लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.


6 करोड़ से ज्यादा हुए रिकवर


हालांकि 6 करोड़ 44 लाख 24 हजार से ज्यादा लोग इस खतरनाक बीमारी से ठीक भी चुके हैं. कुल 9 करोड़ में से दो करोड़ 36 लाख 53 हजार से ज्यागा लोग अभी भी संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.


17 दिसंबर को सबसे ज्यादा 7.38 लाख केस और 16 दिसंबर को सबसे ज्यादा 13,783 लोगों की मौत हुई थी. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अमेरिका, भारत और ब्राजील में देखने को मिला है. बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद जर्मनी, ब्राजील, रूस, इटली, मेक्सिको, ब्रिटेन और भारत में मौत के सबसे ज्यादा केस आए.


टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट


कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. सबसे ज्यादा तेजी से मामले भी अमेरिका में बढ़ रहे हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 18 हजार से ज्यादा नए केस आए और 2891 लोगों की जान चली गई. इसके बाद भारत का नंबर आता है. भारत में एक करोड़ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 18 हजार मामले बढ़े हैं. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 60 हजार मामले दर्ज किए गए.


अमेरिका: केस- 22,669,416, मौत- 381,136
भारत: केस- 10,451,339, मौत- 151,048
ब्राजील: केस- 8,075,998, मौत- 202,657
रूस: केस- 3,379,103, मौत- 61,381
यूके: केस- 3,017,409, मौत- 80,868
फ्रांस: केस- 2,767,312, मौत- 67,599
टर्की: केस- 2,317,118, मौत- 22,631
इटली: केस- 2,257,866, मौत- 78,394
स्पेन: केस- 2,050,360, मौत- 51,874
जर्मनी: केस- 1,914,328 मौत- 41,061


इसे भी पढ़ें


जैश के सरगना मसूद अजहर को बड़ा झटका, पाकिस्तान की अदालत ने दिया ये आदेश


भारत के बारे में इस पाकिस्तानी बच्चे की बातें जीत लेंगी आपका दिल, वायरल हो रहा वीडियो