क्या कोरोना वायरस की महामारी लिंग भेद आधारित है ? क्या ये जानलेवा वायरस पुरुषों को अपना शिकार ज्यादा बना रहा है ? वैज्ञानिक अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. फिलहाल जो आंकड़ें हैं उसके मुताबिक चीन में कोरोना वायरस के कारण होनेवाली मृत्यु दर से अंतर का पता चला. यहां वायरस के संक्रमण से मरनेवालों में 2.8 फीसद पुरुष थे जबकि मृतकों में महिलाओं की तादाद 1.7 फीसद. इसी अध्ययन के पैटर्न को इटली में अपनाया गया. जहां वर्तमान में मृत्यु दर पुरुषों में 7.2 फीसद पाया गया जबकि महिलाओं में 4.1 फीसद.

क्या कोरोना वायरस भेदभाव बरत रहा है ?

कोरोना वायरस पुरुषों को अपना ज्यादा शिकार क्यों बना रहा है. मृत्यु दर में लिंग असमानता को साबित करने के पीछे वैज्ञानिक कुछ अहम कारक गिनाते हैं. अभी तक कोविड-19 मरीजों के डाटा के अध्ययन के बाद पता चला है कि ब्लड प्रेशर, दिल और फेफड़े से संबंधित बीमारियां प्रमुख कारक हैं. ये बीमारियां पुरुषों में ज्यादा होती हैं जिसके चलते आदमी कोरोना वायरस की चपेट में आ जाता है. धूम्रपान और शराब के सेवन की आदतें भी मर्दों में ज्यादा पाई जाती हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के 2015 के आंकड़ों में इस बात का विश्लेषण किया गया है कि पुरुष महिलाओं की तुलना में पांच गुना शराब का सेवन और धूम्रपान करते हैं. धूम्रपान करनेवालों को वायरस के हमले का खतरा ज्यादा रहता है. बिना हाथ धोए सिगरेट को मुंह तक ले जाने से क्रोनिक बीमारी की आशंका बढ़ जाती है. चीन में अध्ययन के दौरान पाया गया कि धूम्रपान करनेवाली महिलाओं की आबादी 3 फीसद है जबकि धूम्रपान करनेवाले 50 फीसद पुरुष हैं.

महिलाओं में हार्मोन का बदलाव भी अहम कारक

2009 में अमेरिका में शोध कर पता लगाया गया कि पुरुषों में हाथ धोने की आदत 31 फीसद है जबकि यही आदत महिलाओं में 65 फीसद पाई गई. इससे यही नतीजा निकाला गया कि संक्रमण का खतरा पुरुषों में ज्यादा बना रहता है. महिलाओं के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता वायरस अटैक के वक्त तेजी से सक्रिय हो जाती है. यही मामला पुरुषों में इसके विपरीत नजर आता है.

पुरुषों में धीमा, कम प्रभावी रोग प्रतिरोधक क्षमता होने के कारण कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को बढ़ा देता है. अध्ययन से पता चला है कि महिलाओं में वायरस के प्रतिरोध की क्षमता हार्मोन में बदलाव के कारण होता है. ये बदलाव कई चरणों में सामने आते हैं. इस बात की जानकारी सामने आने के बाद कहा जा सकता है कि किसी हद तक लिंग की असमानता भी कोविड-19 की जिम्मेदार है.

बलरामपुर: कोरोना वायरस को भगाने के लिए बीजेपी महिला जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने की हवाई फायरिंग, VIDEO वायरल

दिल्ली: लोकपाल सदस्य कोरोना पॉजिटिव, एम्स के ट्रामा सेंटर में चल रहा है इलाज