Pope Francis Death News: कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का 88 साल की उम्र में सोमवार (21 अप्रैल 2025) को निधन हो गया. कार्डिनल केविन फेरेल ने उनके निधन की पुष्टि की. एक दिन पहले पोप ने वेटिकन के दो अधिकारियों से मुलाकात की और शुभचिंतकों को उनकी प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. पोप फ्रांसिस के निधन के बाद अब उनके उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. इसके लिए कई प्रमुख कार्डिनल्स को संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है.

उत्तराधिकारी के रेस में ये नाम सबसे आगे

पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी के रेस में कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन का नाम सबसे आगे माना जा रहा है. इटली के रहने वाले पिएत्रो पिछले एक दशक से पोप फ्रांसिस के सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में से रहे हैं. 70 वर्षीय पिएत्रो 2013 से बतौर गृह सचिव (सेक्रेटरी ऑफ स्टेट) वेटिकन की कूटनीति और प्रशासन का नेतृत्व कर रहे हैं. वैश्विक कूटनीतिक में उनकी भूमिका और वेटिकन के क्यूरिया में उनका अनुभव उन्हें मजबूत दावेदार बनाता है.

कार्डिनल पीटर एर्दो और पीटर टर्कसन

हंगरी के रहने वाले कार्डिनल पीटर एर्दो को भी पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है. वे यूरोप के बिशप सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. इनके पास अभी एस्ज्टरगोम-बुडापेस्ट के आर्चबिशप का पद है. घाना के कार्डिनल पीटर टर्कसन का भी नाम पोप का उत्तराधिकारी माना जा रहा है. वह न्याय और शांति के लिए बने परिषद के पूर्व प्रमुख रह चुके हैं.

कार्डिनल लुइस टैगले समेत ये नाम भी रेस में

पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी के रूप में कार्डिनल लुइस एंटोनियो टैगले का भी नाम है, जो फिलीपींस के रहने वाले हैं. उनकी सामाजिक न्याय और गरीबों के प्रति प्रतिबद्धता फ्रांसिस की विचारधारा से मेल खाती है. वह गैर-यूरोपीय पोप के रूप में एक मजबूत दावेदार हैं. इटली के रहने वाले कार्डिनल मातेओ ज़ुप्पी भी इस रेस में आगे हैं. जुप्पी बोलोग्ना के आर्चबिशप और सेंट एगिडियो समुदाय के प्रमुख सदस्य हैं. वह सामाजिक कार्यों और शांति मध्यस्ता में सक्रिय रहे हैं. 

कार्डिनल रेमंड लियो बर्क भी पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी की रेस में आगे हैं. उन्हें पोप बेनेडिक्ट XVI ने साल 2010 में कार्डियल बनाया था. इसके अलावा गेरहार्ड मुलर, एंजेलो स्कोला, एंजेलो बैग्नास्को और रॉबर्ट सारा भी पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी हो सकते हैं.