Pakistan Balochistan News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में ग्वारगो, पंजगुर के काटागिरी इलाके में रविवार (9 मार्च)  को संदिग्ध आतंकवादियों ने सिंध प्रांत से संबंध रखने वाले तीन नाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी. ग्वारगो के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने तीनों की घर में घुसकर हत्या कर दी.

मृतकों की पहचान अबू सत्तार, जुबैर अहमद और मुहम्मद जमान के रूप में हुई है. तीनों का अपना-अपना सैलून था. घटना के बाद सुरक्षा बल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अभी तक किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं ताकि हमले के पीछे के उद्देश्यों का पता लगाया जा सके.

बलूचिस्तान में टारगेट किलिंग का मामलाबलूचिस्तान में बीते महीने टारगेट किलिंग का मामला सामने आया था, जहां बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकियों ने नेशनल हाईवे पर 7 पंजाबियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस हमले में 6 लोग घायल भी हो गए. बलूच आर्मी ने पहले भी इस तरह के टारगेट किलिंग को अंजाम दिया है.  हमला बरखान जिले के राडकन इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-70) पर हुआ, जब अज्ञात बंदूकधारियों ने एक यात्री वाहन को निशाना बनाया. मीडिया रिपोर्ट्स और स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, हमलावर पहले से इस हमले की योजना बना चुके थे. उन्होंने गाड़ी को रोका, यात्रियों के कागजात चेक किए और उनकी पहचान की. पंजाबियों को चुन-चुनकर मार दिया गया.

हमले की जिम्मेदारीBLA पहले भी इस तरह के टारगेट किलिंग को अंजाम देता रहा है. इससे पहले सितंबर 2024 में बलूच आर्मी ने 23 आम नागरिकों को मार डाला था. बलूचिस्तान में स्थानीय मिलिटेंट्स और आतंकी समूह पंजाबियों को बार-बार निशाना बना रहे हैं. इसके पीछे का कारण जातीय और सांस्कृतिक अलगाव है. इन हमलों से इलाके में डर और दहशत का माहौल पैदा हो गया है. सुरक्षाबलों ने हमले के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर रोहिंग्या के खिलाफ बड़ा एक्शन, जानिए क्या हुआ