मॉस्को में व्लादिमीर पुतिन की सेना के ऑपरेशनल ट्रेनिंग विभाग के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैनिल सरवरोव की संदिग्ध कार बम विस्फोट में मौत हो गई है.

Continues below advertisement

56 साल के सरवरोव सशस्त्र बलों के ऑपरेशनल ट्रेनिंग विभाग के चीफ थे. इस मामले की जांच की जा रही है. इसमें यूक्रेन की खुफिया एजेंसियों की भूमिका की आशंका को लेकर भी जांच की जा रही है. यूक्रेन की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

रूस के लिए कई युद्धों में हिस्सा ले चुके थे सरवरोव

Continues below advertisement

रूसी मीडिया के मुताबिक, 'रूसी रक्षा मंत्रालय के परिचालन प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख मेजर जनरल फैनिल सरवरोव को यासेनेवाया स्ट्रीट पर उड़ा दिया गया. वह चेचन्या, ओसेशिया और सीरिया में हुए संघर्ष में भागीदार थे. साथ ही यूक्रेन में युद्ध में भी भागीदार हैं.'

बहादुरी के लिए कई सम्मान मिल चुके

उनकी बहादुरी और सेवा के लिए रूस सरकार ने उन्हें कई बड़े पुरस्कार दिए थे. सबसे महत्वपूर्ण था ऑर्डर ऑफ करेज (Order of Courage), जो रूस का एक प्रमुख सैन्य सम्मान है. इसके अलावा कई अन्य राज्य पुरस्कार भी मिले थे.

सरवरोव को उच्च पद और जिम्मेदारी मिली थी

जनरल स्टाफ में ऑपरेशनल ट्रेनिंग के प्रमुख होने के कारण वे रूसी सेना की ट्रेनिंग पॉलिसी और सैनिकों की तैयारियों के लिए सीधे जिम्मेदार थे. यह पद रूस के टॉप मिलिट्री लीडरशिप में आता है.

यूक्रेन युद्ध की शुरुआत में सुखोवेट्स्की मारे गए

रूस और यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद सबसे पहले वरिष्ठ रूसी कमांडर सुखोवेट्स्की मारे गए थे. यूक्रेन के मुताबिक, 28 फरवरी 2022 को कीव में एक स्नाइपर ने उन्हें गोली मार दी थी. बाद में रूस ने उनकी मौत की पुष्टि की थी.

41वीं सेना के उप कमांडर सुखोवेट्स्की ने पहले सीरिया, उत्तरी काकेशस और अबखाजिया में सेवा की थी, जो जॉर्जिया का एक रूसी समर्थिक इलाका है.

2022 में फ्रोलोव को स्नाइपर ने गोली मारी

रूसी कंट्रोल वाले डोनेट्स्क के एक राजनेता ने पुष्टि की थी कि 8वीं गार्ड्स आर्मी के एक उप कमांडर फ्रोलोव गोलीबारी में मारे गए थे. 2022 में दक्षिणी यूक्रेनी शहर मारियुपोल की रूसी घेराबंदी के दौरान इलिच स्टील एंड आयरन वर्क्स में स्नाइपर ने गोली मारी थी.