ब्रिटेन के भविष्यवक्ता क्रेग हैमिल्टन पार्कर इन दिनों चर्चा में हैं. वजह उनकी की गई हालिया भविष्यवाणी. यह भविष्यवाणी महज 7 दिन में ही सच साबित हो गई. ऐसे में उन्हें लोग अब 'नया नास्त्रेदमस' भी कहने लगे हैं. इससे पहले भी क्रेग हैमिल्टन की कई भविष्यवाणियां सच साबित हुईं हैं, इनमें कोरोना महामारी, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, डोनाल्ड ट्रंप पर हमला शामिल हैं.

क्रेग हैमिल्टन पार्कर ने 4 मार्च को भविष्यवाणी की थी कि एक तेल टैंकर बड़े हादसे का शिकार हो सकता है. उनकी भविष्यवाणी के ठीक 7 दिन बाद यानी 11 मार्च को उत्तरी सागर में एक बड़ा समुद्री हादसा हुआ. यहां एक मालवाहक जहाज ने तेल टैंकर को टक्कर मार दी. टैंकर में 18000 टन जेट फ्यूल था. इस टक्कर के बाद टैंकर में भीषण आग लग गई और विस्फोट हो गया. इसके बाद हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आने लगा. यह ब्लास्ट इतना भीषण था कि अंतरिक्ष से भी धुएं को देखा गया. 

क्रेग हैमिल्टन का भारत से खास कनेक्शन

क्रेग हैमिल्टन का इन सबके बीच भारत से भी कनेक्शन सामने आया है. दरअसल, वे भारतीय पद्धति नाड़ी ज्योतिष का इस्तेमाल कर भविष्यवाणी करते हैं. क्रेग हैमिल्टन ने इससे पहले कोरोना, ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन की सटीक भविष्यवाणी की थी. इतना ही नहीं उन्होंने अमेरिकी चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की भी भविष्यवाणी की थी, जो एक दम सटीक साबित हुईं. 

ट्रंप पर हमले की भविष्यवाणी के बाद बढ़ी लोकप्रियता

क्रेग हैमिल्टन की लोकप्रियता में पिछले साल उस वक्त काफी इजाफा हुआ, जब उन्होंने जुलाई 2024 में कहा था कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हो सकता है. इसके दो दिन बाद ही एक चुनावी रैली में ट्रंप पर फायरिंग हुई थी. हालांकि, इस हमले में वे बाल बाल बच गए.   साल 2025 में व्लादिमीर पुतिन के साथ क्या होने वाला है? बाबा वेंगा की भविष्यवाणी चौंकाने वाली