Continues below advertisement

नेपाल में हिंसा के बीच अब अंतरिम सरकार के गठन की तैयारी जोरों से चल रही है. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि अंतरिम सरकार में प्रधानमंत्री कौन होंगे, लेकिन समय के साथ-साथ नए नामों को लेकर अटकलें तेज हो रही है. एक दिन पहले तक नेपाल की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की इस रेस में सबसे आगे थीं, लेकिन अब कुलमान घीसिंग का अंतरिम पीएम बनना लगभग तय माना जा रहा है.

कौन हैं कुलमान घीसिंग जिनका भारत से रहा है खास नाता?

Continues below advertisement

कुलमान घीसिंग नेपाल इलेक्ट्रॉनिक अथॉरिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर दो कार्यकाल पूरा किए हैं. उन्होंने पहला टर्म 20162020 में और फिर 20212025 में खत्म किया. उनका जन्म 25 नवंबर 1970 को नेपाल के रामेछाप जिले में हुआ था. भारत के जमशेदपुर शहर से उन्होंने इंजीनियर की पढ़ाई की. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने नेपाल के कई इलाकों में बिजली की समस्या को दूर किया और कई जगहों बिजली उपलब्ध भी कराई. इस वजह से उनकी पहचान नेपाल के 'बिजली मैन' के रूप में होने लगी.

केपी ओली ने कर दिया था बर्खास्त

इंजीनियर कुलमान को नेपाल में बिजली कटौती की समस्या को खत्म करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने नेपाल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (NEA) को घाटे से निकालकर मुनाफा दिलाया. केपी शर्मा ओली की सरकार ने 24 मार्च, 2025 को उन्हें NEA के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से हटा दिया था. बताया जाता है कि उन्होंने कई उद्योगपतियों की बिजली बिल माफ करने से मना कर दिया इसलिए उन पर एक्शन लिया गया.

नेपाल ने भारत को बिजली निर्यात करना शुरू किया

कुलमान के सरकार विरोधी रुख ने उनको युवाओं के बीच पहचान दिलाई. पढ़ाई के अलावा भी उनका भारत से खास नाता रहा है. NEA के मैनेजिंग डायरेक्टर रहते हुए नेपाल ने 2023-24 में भारत को बिजली निर्यात करना शुरू किया. उन्होंने नेपाल के हाइड्रो पॉवर जनरेशन (पानी से बिजली बनाने) का कायाकल्प कर दिया. कुलमान की बर्खास्तगी के बाद पूरे देश में उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई.

ये भी पढ़ें : Watch: मॉल से लूटी शराब, कपड़ों पर भी हाथ साफ! हेलीकॉप्टर से लटककर भागे नेता, नेपाल हिंसा के वायरल वीडियो