Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं. व्हाइट हाउस ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक विवादित पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक राजा की तरह नजर आ रहे हैं. इसके अलावा इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा हुआ है,"राजा की जय हो".
यह पोस्टर तब शेयर किया गया है, जब ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति बने हुए एक महीने का समय हो गया है. इस पोस्ट के बाद व्हाइट हाउस को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए इस पोस्टर में लिखा हुआ है, "CONGESTION PRICING खत्म हो गया है. मैनहट्टन और पूरा न्यूयॉर्क बच गया है. राजा की जय हो!” इस पोस्टर में टाइम मैगजीन का कवर का मॉक-अप भी नजर आ रहे हैं, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ताज पहने हुए नजर आ रहे हैं.
हाल में ही ट्रंप प्रशासन ने कंजेशन प्राइसिंग प्रोग्राम को रोकने का फैसला किया था. ये फैसला ट्रैफिक को कम करने और मास ट्रांजिट को फंड करने के लिए किया गया था. इस फैसले के बाद ये पोस्टर शेयर किया गया था.
पहले भी हो चुका है विवाद
ट्रंप के राष्ट्रपति बनाने के बाद ये पहला विवाद नहीं है. इससे पहले व्हाइट हाउस के आधिकारिक हैंडल से एक ASMR-शैली के वीडियो को जारी किया गया है. इस वीडियो में अवैध प्रवासियों को निर्वासित करते हुए दिखाया गया है. 41 सेकंड की वीडियो क्लिप को व्हाइट हाउस के अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया था. इस वीडियो में अवैध प्रवासियों बेड़ियों में जकड़े हुए नजर आ रहे थे. इस वीडियो को शेयर करने के बाद उनकी काफी ज्यादा आलोचना हुई थी.
सोशल मीडिया पर लोगों ने की आलोचना
सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रंप की जमकर आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, " क्या उन्हें अपने बाथरूम के लिए पोस्टर चाहिए क्या? इस तरह की पोस्ट हमारे देश के लिए बहुत शर्मनाक और अपमानजनक है. एक यूजर ने लिखा, "कोई भी रिपब्लिकन एक पल के लिए सोचें कि अगर ओबामा और जो बाइडेन ने इस तरह का पोस्ट शेयर किया होता तो क्या होता. ये लोग आग लगा देते."