इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीरिया पर एक बार फिर से हमला कर दिया है. वहीं, अमेरिका के व्हाइट हाउस और कई वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों ने सीरिया पर इजरायली हमले को लेकर निराशा जताई है. एक्सियोज की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने नेतन्याहू के इस कदम को अप्रत्याशित और आक्रामक करार दिया है. साथ ही उन्होंने इसकी आलोचना भी की है.

Continues below advertisement

नेतन्याहू की क्षेत्रीय नीतियों से परेशान है ट्रंप प्रशासन- अमेरिकी अधिकारी

छह अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से एक्सियोज ने कहा कि अमेरिका का ट्रंप प्रशासन बेंजामिन नेतन्याहू की क्षेत्रीय नीतियों को लेकर काफी ज्यादा परेशान था. हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू के इस कदम को लेकर सार्वजनिक तौर पर आलोचना नहीं की है. पिछले हफ्ते ही अमेरिका की मध्यस्थता में इजरायल और सीरिया के बीच युद्धविराम हुआ था, जिसके कारण दोनों देशों के बीच तनाव में भी कमी आई थी.

Continues below advertisement

हर वक्त बमबारी करने में जुटे हैं नेतन्याहू- अमेरिकी अधिकारी

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि बीबी पागलों की तरह बर्ताव कर रहे हैं. वह हर वक्त हर जगह बस बमबारी करने में लगे हुए हैं. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से की जारी कोशिशें कमजोर पड़ सकती है.

वहीं, एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने गाजा में एक चर्च के ऊपर इजरायल की ओर से की गई बमबारी का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “गाजा में चर्च पर हुए हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फोन किया था और इस हमले को लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा.”

इजरायल ने सीरियाई सेना के काफिले पर किया था हमला

हालांकि, सीरिया के साथ हाल ही में हुए संघर्ष को लेकर इजरायल ने जो प्रतिक्रिया दी, उससे वह तनाव का एक विषय बन गया. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, मंगलवार (15 जुलाई, 2025) को इजरायल की सेना ने सुवेदा की ओर बढ़ रही सीरियाई आर्मी के टैंकों के एक काफिले पर हमला कर दिया था. इजरायल ने यह हमला पिछले शनिवार (12 जुलाई, 2025) को ड्रूज मिलिशिया और बेडौइन जनजातीय लोगों के बीच हुए झड़पों के बाद किया. ड्रूज और बेडौइन के इस संघर्ष में कथित तौर पर 700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.

यह भी पढ़ेंः ‘अगर पांच जेट गिराए गए तो जानकारी का आधार बताओ’, ट्रंप के दावों पर बोले कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी