दिल्ली-एनसीआर के आवारा कुत्तों का मामला अभी पूरे देश में एक चर्चा का विषय बना हुआ है. भारत की सर्वोच्च अदालत ने दिल्ली और पूरे NCR इलाके में घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर में डालने का आदेश दिया है. वहीं, सरकार का लक्ष्य है कि अगले एक साल में देश के 70 परसेंट आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण किया जाए. सरकार की इस पहल का उद्देश्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ कुत्तों की बढ़ती आबादी को कंट्रोल करना भी है.

Continues below advertisement

वहीं, दुनिया भर के देशों कुत्तों की आबादी को लेकर कई अलग-अलग तरीके मामले हैं. वर्ल्डएटल्स और सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कई देशों में पालतू और आवारा दोनों तरह के कुत्तों की बड़ी संख्या है. आज आपको दुनिया के उन 10 देशों की रैंकिंग के बारे में बताते हैं, जहां सबसे ज्यादा कुत्ते हैं.

  1. रोमानिया

रोमानिया में करीब 41 लाख (4.1 मिलियन) कुत्ते हैं. 1980 के दशक में, जब कई लोग गांवों से शहरों में चले गए और अपने पालतू जानवरों को छोड़ दिया, तब आवारा कुत्तों की आबादी अचानक बढ़ गई. वहां पहले बड़े पैमाने पर आवारा कुत्तों को मारने की नीति अपनाई जाती थी, लेकिन इस पर पशु अधिकार समूहों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई.

Continues below advertisement

  1. फ्रांस

फ्रांस में करीब 74 लाख (7.4 मिलियन) कुत्ते हैं. फ्रांस में हर कुत्ते के पास पहचान के लिए माइक्रोचिप होना अनिवार्य है और टीकाकरण के कड़े नियमों के चलते रेबीज के मामले बेहद कम हैं.

  1. अर्जेंटीना

अर्जेंटीना में करीब 92 लाख (9.2 मिलियन) कुत्ते हैं. यहां पालतू जानवरों को रखने का चलन काफी बढ़ रहा है, यहां तक कि लोग अपार्टमेंट में भी पालतू जानकरों को रख रहे हैं. वहीं, सरकार टीकाकरण और नसबंदी कार्यक्रम चला रही है ताकि उनकी संख्या और सुरक्षा पर नियंत्रण रखा जा सके.

  1. फिलीपींस

फिलीपींस में 1.16 करोड़ (11.6 मिलियन) कुत्ते हैं. फिलीपींस में लंबे समय तक रेबीज से जुड़ी मौतों की घटनाएं घटी हैं. सरकार ने आवारा कुत्तों को मारने की नीति छोड़कर टीकाकरण और नसबंदी के जरिए संख्या नियंत्रित करने की दिशा में कदम बढ़ाए.

  1. जापान

जापान में करीब 1.2 करोड़ (12 मिलियन) कुत्ते हैं. जापान में काफी संख्या में लोग बच्चों की जगह पालतू जानवरों को अपनाते हैं और यहां कुत्तों को परिवार का सदस्य माना जाता है. जापान का पालतू जानवरों का बिजनेस 10 बिलियन डॉलर का है.

  1. रूस

रूस में करीब 1.5 करोड़ (15 मिलियन) कुत्ते हैं, जिनमें मशहूर मेट्रो डॉग्स भी शामिल हैं. यह कुत्ते पब्लिक ट्रांसपोर्ट को नेविगेट करते हैं. यहां आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ रही है और नागरिकों के साथ-साथ अधिकारी भी उनकी देखभाल करते हैं.

  1. भारत

भारत में आवारा कुत्तों की संख्या करीब 1.53 करोड़ (15.3 मिलियन) हैं. यहां सरकार ने एक साल में 70 परसेंट कुत्तों का टीकाकरण और नसबंदी करने की योजना बनाई है, ताकि उनकी संख्या पर नियंत्रण किया जा सके.

  1. चीन

चीन में कुल कुत्तों की संख्या 2.74 करोड़ (27.4 मिलियन) हैं. हालांकि, चीन में पालतू जानवर रखने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. कभी बीजिंग जैसे शहरों में जहां कुत्ता पालने पर पाबंदी थी, वहां अब इसे ज्यादा स्वीकार किया जाने लगा है.

  1. ब्राजील

वहीं, ब्राजील में 3.57 करोड़ कुत्ते हैं और यहां के करीब आधे घरों में एक कुत्ता पाला जाता है. जबिक सरकार टीकाकरण कार्यक्रम के जरिए पालतू जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं.

  1. अमेरिका

दुनिया में सबसे ज्यादा कुत्ते अमेरिका में हैं. अमेरिका में करीब 7.58 करोड़ (75.8 मिलियन) कुत्ते हैं. यहां कुत्तों के लिए डॉग पार्क, ग्रूमिंग सेवाएं और यहां तक कि कड़े पशु कल्याण कानून भी हैं. इसके अलावा यहां किसी भी तरह के क्रूरता के मामलों में सख्त कार्रवाई भी की जाती है.

यह भी पढ़ेंः बंदूकों से लेकर गार्ड तक गिनती में बराबर, ट्रंप-पुतिन की अलास्का समिट के लिए हुए ये खास इंतजाम