America- Pak Talks: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो इस समय अपने अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान उनकी मुलाकात सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से हुई. दोनों देशों के प्रमुखों बीच कई मुद्दों पर गंभीर चर्चा भी हुई है. अपनी चर्चा के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री को समझाते हुए कहा कि उन्हें भारत के साथ ‘‘जिम्मेदारीपूर्ण संबंध’’के महत्व को समझने की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान पर चीन के बढ़ते कर्ज के समाधान पर भी चर्चा की.

विदेश मंत्रालय के ‘फॉगी बॉटम’ मुख्यालय में हुई बैठक के दौरान ब्लिंकन ने यह भी कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान आतंकवाद से मुकाबले के मुद्दे पर काम करते रहेंगे. अमेरिका-पाकिस्तान के संबंध हैं 75 साल पुराने  
 
ब्लिंकन ने अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों के 75 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि ‘‘आज इस चर्चा में हमने भारत के साथ जिम्मेदारी पूर्ण संबंध के महत्व पर बात की और हमने अपने सहयोगी से कर्ज राहत तथा इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चीन को शामिल करने को कहा ताकि पाकिस्तान बाढ़ से हुए नुकसान से जल्द उबर सके.’’ कश्मीर मुद्दे पर भारत - पाक आमने सामने
 
कश्मीर मुद्दे और पाकिस्तान की ओर से होने वाले सीमा पार आतंकवाद को खत्म करने के मुद्दे पर भारतऔर पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं. 5 अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने, जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते और भी ज्यादे बिगड़ गए हैं. भारतीय राजदूत को भी निष्कासित किया
 
इस फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंध भी कम कर दिए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को भी निष्कासित कर दिया. इसके बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच संबंध में कभी कोई सुधार नहीं हुआ है. ब्लिंकन ने कहा कि उन्होंने लोकतांत्रिक देश के रूप में अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने, धर्म की स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे मूल मूल्यों को बनाए रखने के महत्व के बारे में भी बात की.पाक के विदेश मंत्री ने क्या कहा
 
बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों में न केवल लचीलापन है बल्कि यह समय की कसौटी पर खरे भी उतरे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अमेरिका हमेशा पाकिस्तान को आर्थिक मदद भी करते आया है.
 
ये भी पढ़ें :