30 मार्च 2025 को जर्मनी की स्पेस कंपनी इसार एयरोस्पेस का स्पेक्ट्रम रॉकेट अपनी पहली उड़ान में असफल हो गया. यह रॉकेट नॉर्वे के एंडोया स्पेसपोर्ट से लॉन्च किया गया था, लेकिन लॉन्च के महज 18 सेकंड बाद ही रॉकेट में एक गंभीर तकनीकी खराबी आई, जिससे वह नियंत्रण से बाहर हो गया और अंत में विस्फोट हो गया.

Continues below advertisement

अब तक मिली जानकारी के अनुसार रॉकेट का वेक्टर कंट्रोल सिस्टम ठीक से काम नहीं कर पाया था, जिसके चलते रॉकेट की गति और दिशा को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया. इसके बाद, रॉकेट में इंजन की पावर भी बंद हो गई और अंत में फ्लाइट को समाप्त कर दिया गया. इस दौरान रॉकेट जमीन पर गिरते हुए एक बड़े विस्फोट के साथ जलकर नष्ट हो गया.

मिशन का मुख्य उद्देश्य था डेटा एकत्र करना

Continues below advertisement

इस टेस्ट मिशन में कोई पेलोड यानी उपग्रह नहीं था. इसार एयरोस्पेस का मुख्य उद्देश्य रॉकेट के प्रदर्शन के बारे में डेटा एकत्र करना था. इस तरह की असफलता भी किसी मिशन के लिए नई जानकारियां इकट्ठा करने में मदद करती है, जो भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जरूरी होती हैं.

 

यूरोप का पहला ऑर्बिटल रॉकेट लॉन्च

यह लॉन्च यूरोप के लिए एक ऐतिहासिक कदम था क्योंकि यह एंडोया स्पेसपोर्ट से पहली बार किसी ऑर्बिटल रॉकेट का प्रक्षेपण था. हालांकि यह मिशन असफल रहा, फिर भी इसने यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसियों के लिए एक नई दिशा का संकेत दिया है. 

 

इसार एयरोस्पेस की उम्मीदें बनी रहीं

इसार एयरोस्पेस के CEO डैनियल मेट्ज़लर ने कहा कि इस मिशन से मिले डाटा काफी महत्वपूर्ण हैं और इससे रॉकेट के कई अहम सिस्टम जैसे फ्लाइट टर्मिनेशन सिस्टम की पुष्टि हुई है. उनका कहना था कि इस असफलता के बावजूद, कंपनी भविष्य के मिशनों में और सुधार करेगी.

स्पेक्ट्रम रॉकेट छोटे से मध्यम आकार के उपग्रहों को लो अर्थ ऑर्बिट में भेजने के लिए डिज़ाइन किया गया था. कंपनी ने 2028 तक कई उपग्रहों के लॉन्च के लिए नॉर्वेजियन स्पेस एजेंसी से अनुबंध भी हासिल किया है, जिससे भविष्य में इस रॉकेट के सफल प्रक्षेपण की उम्मीदें बनी रहती हैं.