Watch: 8 मीटर लंबे अजगर ने किसान को निगला, पेड़ फाड़कर निकलना पड़ा शव, वीडियो वायरल
Indonesia Python: दक्षिणपूर्व सुलावेसी के साउथ बुटन जिले के मजापहित गांव में एक 63 साल के इंडोनेशियाई किसान का शव 8 मीटर लंबे अजगर के पेट के अंदर से मिला. देखें घटना का वीडियो.

Indonesia Python: इंडोनेशिया के साउथ बुटन इलाके के मजापहित गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, यहां एक 8 मीटर लंबे अजगर ने जंगल में एक आदमी को निगल लिया. इसके बाद अजगर का पेट फाड़कर शव को बाहर निकालना पड़ा. किसान मवेशियों को चराने के लिए जंगल में ले गया था. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
किसान की पहचान 63 साल के ला नोटी (LN) के रूप में हुई है. यह घटना (4 जुलाई) को सुबह हुई, जब किसान अपने बागान से लौटा नहीं, जिसके बाद परिवारवालों ने किसान की खोज शुरू की. देखें घटना का वीडियो.
Truly horrifying: Man swallowed whole by giant python in Indonesia#python #Indonesia #Horror #Trulyhorrifyinghttps://t.co/U3zv9bjNsH pic.twitter.com/bfLS64jjnO
— Ho Thanh Long (@07bcHothanhlong) July 7, 2025
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















