Russia Wagner Rebel: रूस और यूक्रेन का युद्ध अभी चल रहा है, लेकिन इसी बीच मॉस्को के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. रूस के अंदर ही बड़ा विद्रोह हो गया है. दरअसल, पुतिन की प्राइवेट आर्मी कही जाने वाली वैगनर ग्रुप ने रूसी सेना के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. इसी बीच खबर आ रही है कि वैगनर ग्रुप के लड़ाकों ने कथित तौर पर एक रूसी हेलीकॉप्टर को मार गिराया है. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वैगनर ग्रुप ने कथित तौर पर वोरोनिश ओब्लास्ट क्षेत्र में एक रूसी हेलीकॉप्टर को मार गिराया गया. गौरतलब है कि वोरोनिश ओब्लास्ट क्षेत्र विद्रोहियों के नियंत्रण वाले शहर रोस्तोव-ऑन-डॉन से मास्को के रास्ते में पड़ता है.
रूस ने किया अपने नागरिकों को अलर्ट
घटना के बाद वोरोनिश में अधिकारियों ने निवासियों को हाईवे से दूर रहने की चेतावनी जारी की है. दावा किया जा रहा है कि वैगनर ग्रुप के लड़ाके हाईवे से मास्को की ओर बढ़ रहे हैं. इससे पहले वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने दावा किया था कि उनके सैनिकों ने रोस्तोव सेना मुख्यालय को अपने कब्जे में ले लिया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
रूसी हेलीकॉप्टर को मार गिराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किसी चीज में ब्लॉस्ट हुआ है, जिसके बाद धुएं के गुब्बार उठ रहे हैं. यूजर्स इसे कथित तौर पर रूसी हेलीकॉप्टर का वीडियो बता साझा कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
इतना ही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कहा जा रहा है कि वैगनर ग्रुप ने मॉस्को से लगभग 500 किमी (310 मील) दक्षिण में वोरोनिश पर नियंत्रण कर लिया है. यह विद्रोही समूह के कब्जे में आने वाला दूसरा शहर है. इससे पहले वैगनर ग्रुप के प्रमुख 62 वर्षीय प्रिगोझिन ने कहा कि उनकी सेना ने दक्षिणी रूसी शहर रोस्तोव-ऑन-डॉन समेत कई सैन्य स्थलों को अपने नियंत्रण में ले लिया है.
ये भी पढ़ें: Russia Wagner Rebel: 'आपको धोखा दिया गया...', तख्तापलट की धमकी के बीच वैगनर ग्रुप के सैनिकों को रूस का मैसेज