Virat Kohli: आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. दुनियाभर के खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा बनना चाहते हैं. हालांकि कई फैंस पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीच तुलना करते रहे हैं. कई पाकिस्तानी फैंस दावा करते हैं कि PSL, IPL से बेहतर है.
इसी कड़ी में यूट्यूबर और एक्सपर्ट डॉ.कमर चीमा ने अपने यूटूयूब चैनल पर आईपीएल और पीएसएल की तुलना की. उनके यूटूयूब चैनल पर आमिर हुसैन ने बताया कि बाबर आजम और विराट कोहली में कितना अंतर है.
आईपीएल है खिलाड़ियों की पहली पसंद
आमिर हुसैन यूट्यूबर और एक्सपर्ट डॉ.कमर चीमा से बात करते हुए कि आईपीएल और पीएसएल का सीजन इस बार लगभग एक साथ ही शुरू हो रहा है. हमारे यहां कई देशों के खिलाड़ी खेल रहे हैं. लेकिन ये वो खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है. इस खिलाड़ियों पर आईपीएल में बोली नहीं लगी है.
उन्होंने आगे कहा कि 2024 तक डेविड वार्नर आईपीएल में दिल्ली के लिए खेल रहे थे. इस बार उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. इस वजह से उन्होंने पीएसएल में अपना नाम दिया था.वार्नर इस बार पीएसएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
बताई कोहली और बाबर की मार्केट वैल्यू
विराट कोहली और बाबर की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि आईपीएल में विराट कोहली को भारतीय मुद्रा के अनुसार 21 करोड़ रुपये मिले हैं. ये अगर पाकिस्तानी की करेंसी में बदल दिया जाए तो यहां लगभग 63 करोड़ रुपये होगा. वहीं, हमारे यहां बाबर आजम को पाकिस्तान की करेंसी के अनुसार, 2.5 करोड़ रुपये ही मिल रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीतने वाली टीम को भारत की करेंसी के हिसाब से करीब 21 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं आईपीएल में अकेले ऋषभ पंत को ही 27 करोड़ रुपये मिलें हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं आईपीएल किस स्तर पर जा चुका है.