Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मौलवी की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें मौलवी नफरत भरा भाषण दे रहा है. वायरल हो रही वीडियो में मौलवी कहता दिख रहा है कि गैर-मुस्लिम हमारे दुश्मन हैं, हमारे बच्चों को यह समझना चाहिए, 'अल्लाह नास्तिकों का सर्वनाश करे'. 

मिली जानकारी की मुताबिक, मौलवी की यह वायरल वीडियो कनाडा की है. जहां एक कार्यक्रम में कट्टरपंथी मौलवी यूनुस कथराडा ने भड़काऊ भाषण दिया है. बताया जा रहा है कि मौलवी ने ऐसा पहली बार नहीं किया है. इससे पहले भी मौलवी ने इस तरह के विवादित भाषण दिए हैं. 

मौलवी ने कहा: वे अल्लाह के दुश्मन हैं

मिडिल ईस्ट की खबरों पर नजर रखने वाले अमेरिका स्थित मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट ने कट्टरपंथी मौलवी का यह वीडियो ट्विटर के जरिये शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. कथराडा ने अपने भड़काऊ भाषण के दौरान कहा है कि वे (गैर-मुस्लिम) इस्लाम पर झूठे आरोप लगाते हैं क्योंकि वे अल्लाह के दुश्मन हैं. 

कट्टरपंथी मौलवी ने आगे कहा है कि जब वे अल्लाह का अपमान करते हैं तब वह अल्लाह के दुश्मन कैसे नहीं हैं? अल्लाह ने कुरान में अपने बारे में कहा है, 'न उसका जन्म हुआ है, न ही उसे पैदा किया गया है. उसके बच्चे नहीं हैं और न ही वह किसी की औलाद है. लेकिन वे (ईसाई) क्या कहते है? वे कहते हैं कि अल्लाह का एक बेटा है. क्या यह अल्लाह के प्रति अपमान को नहीं दिखाता?'

कथराडा यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि आपको क्या लगता है वे आपके दोस्त हैं? नहीं, वे अल्लाह के दुश्मन हैं। तो अगर वे अल्लाह के दुश्मन हैं तो वे आपके करीबी दोस्त कैसे हो सकते हैं? मैं चाहता हूं कि हमारे बच्चे इस बात को अच्छी तरह समझ लें. गैर-मुस्लिम अल्लाह के दुश्मन हैं इसलिए वे आपके भी दुश्मन हैं. उनमें से कुछ लोग तो अल्लाह के अस्तित्व पर ही विश्वास नहीं करते. क्या आप ऐसे किसी शख्स को अपना करीबी दोस्त बनाना चाहते हैं?'

करीब दो मिनट की वीडियो में कट्टरपंथी मौलवी यूनुस कथराडा ने जमकर जहर उगला है. यह वीडियो कब की है, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें: Dubai Famous Temple: इस्लामिक देश दुबई में हैं ये आठ शानदार मंदिर, खूब धूमधाम से होती है पूजा