Antony Blinken Viral Video: हमास और इजराइल के बीच संघर्षविराम को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे कि तभी एक पत्रकार ने ऐसा कुछ कहा कि वहां मौजूद सूरक्षाकर्मी उसे घसीटते हुए बाहर ले गए. दरअसल कई पत्रकारों ने अमेरिकी विदेश मंत्री के रूप में ब्लिंकन की अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस को बार-बार रोकने का प्रयास किया. ब्लिकन बता रहे थे कि कैसे उन्होंने 15 महीने से जारी इजराइल और हमास के संघर्ष से निपटने के लिए काम किया. उनकी बातों से वहां मौजूद कई पत्रकार असहमत नजर आए.
ऐसे ही एक मीडियाकर्मी थे सैम हुसैनी जो एक इंडिपेंडेंट जर्नलिस्ट हैं और दुनिया के प्रति वाशिंगटन के दृष्टिकोण के बड़े आलोचक माने जाते हैं. सैम अचानक प्रेस कॉन्फ्रैंस के दौरान ब्लिकन पर चिल्लाए, 'आप अपराधी हैं, आप हेग में क्यों नहीं हैं'? बता दें कि हेग नीदरलैंड का एक शहर है जहां अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय स्थित है.
गाजा युद्ध में अमेरिका की भूमिका की आलोचना करना सैम हुसैनी को महंगा पड़ा. तुरंत सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें जबरन उठाया और कमरे से बाहर ले गए. इस दौरान वो जोर से चिल्ला रहे थे और सुरक्षाकर्मियों से कह रहे थे कि आप मुझे चोट पहुंचा रहे हैं. अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
गाजा में अब होगी शांति!
कतर ने मंगलवार को पुष्टि की कि दोहा में चल रही उच्च स्तरीय गाजा युद्ध विराम वार्ता अंतिम चरण में पहुंच गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने कहा, "हालांकि, जब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं होती, हमें अपनी उत्सुकता को कम रखना चाहिए. फिर भी, हम आशान्वित हैं."
कतर के अधिकारी ने कहा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि दोहा में इस समय वार्ता उच्च स्तर पर हो रही है. हमारा मानना है कि हम एक विकसित चरण में हैं, संभवतः अंतिम चरण में भी.'
अंसारी ने इस बात पर जोर दिया कि समझौता होने के बाद संघर्ष विराम 'तुरंत' हो जाएगा. उन्होंने कहा, "हमारे पास कोई निश्चित समय-सीमा नहीं है, लेकिन समझौते को अंतिम रूप देने के लिए प्रयास जारी हैं."